RRB MI Syllabus & Exam Pattern 2019: आरआरबी सीबीटी, स्टेनोग्राफी, टीचिंग, ट्रांसलेशन स्किल टेस्ट के लिए जानें एग्जाम पैटर्न

RRB MI Syllabus & Exam Pattern 2019: भारतीय रेलवे में भर्ती के लिए आरआरबी ने सीबीटी, स्टेनोग्राफी, टीचिंग, ट्रांसलेशन स्किल टेस्ट के लिए सिलेबस और एग्जाम पैटर्न की जानकारी दी है. आरआरबी सिंगल स्टेज सीबीटी परीक्षा जून 2019 से जुलाई 2019 के बीच में आयोजित की जाएंगी.

Advertisement
RRB MI Syllabus & Exam Pattern 2019: आरआरबी सीबीटी, स्टेनोग्राफी, टीचिंग, ट्रांसलेशन स्किल टेस्ट के लिए जानें एग्जाम पैटर्न

Aanchal Pandey

  • April 25, 2019 3:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. आरआरबी ने भारतीय रेलवे के विभिन्न क्षेत्रीय रेलवे और उत्पादन इकाइयों में स्टेनोग्राफर, मुख्य कानून सहायक, जूनियर अनुवादक (हिंदी), पीजीटी/ टीजीटी/ पीआरटी आदि जैसे मंत्री और पृथक श्रेणियों (एमआई) के पदों के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से आवेदन ऑनलाइन rrbonlinereg.in पर आमंत्रित किए थे. आरआरबी एमआई पहली स्टेज सीबीटी 2019 परीक्षा जून से जुलाई 2019 के बीच आयोजित की जाएगी. योग्य उम्मीदवार 8 मार्च 2019 से 22 अप्रैल 2019 (संशोधित) कुल 1665 रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते थे.

आरआरबी मंत्रिस्तरीय और पृथक श्रेणियां (एमआई) 2019 परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण तारीख और समय
– आवेदनों के ऑनलाइन पंजीकरण की शुरुआत: 8 मार्च 2019 शाम 4 बजे से
– आवेदनों के ऑनलाइन पंजीकरण खत्म: 22 अप्रैल 2019 रात 11:59 बजे तक
– आवेदन शुल्क के भुगतान के लिए अंतिम तारीख और समय
– ऑनलाइन नेट बैंकिंग/ क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड/ यूपीआई से भुगतान की आखिरी तारीख और समय: 28 अप्रैल 2019 को रात 11:59 बजे तक
– एसबीआई चालान से भुगतान की आखिरी तारीख और समय: 26 अप्रैल 2019 को दोपहर 1.00 बजे तक
– डाकघर चालान से भुगतान की आखिरी तारीख और समय: 26 अप्रैल 2019 को दोपहर 1:00 बजे तक
– सभी प्रकार से आवेदन पत्र को ऑनलाइन जमा करने की आखिरी तारीख और समय: 30 अप्रैल 2019 को रात 11:59 बजे तक
– कंप्यूटर आधारित टेस्ट, सीबीटी की परीक्षा के लिए संभावित तारीख जून – जुलाई 2019 के बीच की है.

आरआरबी एमआई 2019 एग्जाम पैटर्न
भर्ती प्रक्रिया में सिंगल स्टेज सीबीटी, स्टेनोग्राफी स्किल टेस्ट, परफॉर्मेंस टेस्ट/टीचिंग स्किल टेस्ट, ट्रांसलेशन टेस्ट और दस्तावेज सत्यापन के अलावा मेडिकल परीक्षा होगी. ये सभी पद के आधार पर होगा.

आरआरबी एमआई 2019 आखिरी चरण
सीबीटी और स्टेनोग्राफी स्किल टेस्ट, परफॉर्मेंस टेस्ट/ टीचिंग स्किल टेस्ट, ट्रांसलेशन टेस्ट (जैसा लागू हो) में उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर रिक्त पदों की संख्या के बराबर उम्मीदवारों को उनकी योग्यता और विकल्पों के अनुसार डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा. ध्यान रहे कि दस्तावेज सत्यापन में सफल सभी उम्मीदवारों को मेडिकल परीक्षा के लिए भेजा जाएगा. चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति रेलवे प्रशासन/ आरआरबी, शैक्षिक और सामुदायिक प्रमाणपत्रों के अंतिम सत्यापन और उम्मीदवारों के चरित्र सत्यापन के लिए उनके उत्तीर्ण अपेक्षित मेडिकल फिटनेस टेस्ट के अधीन है.

RRB Exam Calendar 2019-20: जानें भारतीय रेलवे में जेई, एनटीपीसी, ग्रुप डी, पेरामेडिकल और एमआई पदों पर भर्ती के लिए आरआरबी की परीक्षा तारीख

SSC Exam Revised Calendar 2019-20: कर्मचारी चयन आयोग ने जारी किया 2019-20 एसएससी परीक्षा के लिए संशोधित कैलेंडर @ssc.nic.in

Tags

Advertisement