RRB MI CBT 1 Exam 2020: आरआरबी एमआई सीबीटी 1 एग्जाम 2020 आज से शुरू, इन बातों का रखें ध्यान

RRB MI CBT 1 Exam: रेलवे भर्ती बोर्ड ने मिनिस्टीरियल एंड आइसोलेटेड पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन शुरू कर दिया है. परीक्षा 15 दिसंबर से 18 दिसंबर 2020 तक चलेगी. इस भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत 1.4 लाख पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.

Advertisement
RRB MI CBT 1 Exam 2020: आरआरबी एमआई सीबीटी 1 एग्जाम 2020 आज से शुरू, इन बातों का रखें ध्यान

Aanchal Pandey

  • December 15, 2020 12:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 years ago

RRB MI CBT 1 Exam 2020: भारतीय रेलवे की बहुतप्रतिक्षित भर्ती परीक्षा आरआरबी एमआई सीबीटी 1 एग्जाम 2020 लंबे इंतजार के बाद आज से शुरू हो चुकी है. रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा 15 दिसंबर 2020 यानी आज मंगलवार से तीन चरणों मेगा भर्ती का आयोजन किया जा रहा है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 1.4 लाख खाली पदों को भरा जाएगा. बताया जा रहा है कि देश के विभिन्न शहरों में आयोजित होने वाली इस परीक्षा में 2.44 करोड़ से अधिक उम्मीदवार शामिल होंगे. एग्जाम के संबंध में अघिक जानकारी हासिल करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर मौजूद नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं. नोटिफिकेशन में एग्जाम के संबंध में सारी जानकारी दी हुई है.

बता दें कि रेलवे भर्ती बोर्ड का पहला चरण आज यानी 15 दिसंबर 2020 से शुरू हो गया है. जो 18 दिसंबर 2020 तक चलेगा. पहले चरण में स्टेनो, टीचर, ट्रांसलेटर अन्य के कुल 1663 पदों के लिए 1.03 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इस बाद 28 दिसंबर 2020 से नॉन टेक्निकल पापुलर कैटेगरी के पदों पर भर्ती के लिए मार्च 2021 में भर्ती परीक्षा का आयोजन होगा. वहीं तीसरे और अंतिम चरण की परीक्षा अप्रैल से जून 2021 में आयोजित होगी.

परीक्षा में शामिल हो रहे उम्मीदवार इन निर्देशों का करें पालन

परीक्षा में शामिल हो रहे सभी उम्मीदवारों का सोशल डिस्टेंस का पालन करना अनिवार्य हैं.

सभी उम्मीदवारों को फेस कवर करना यानी मास्क लगाना जरूरी है. हालांकि प्रवेश के दौरान चेकिंग के समय मास्क हटाना होगा.

परीक्षा केंद्र पर उम्मीदवार का तापमान चेक किया जाएगा. निर्धारित सीमा से अधिक तापमान होने पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

अधिक तापमान वाले उम्मीदवारों को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं होगी. ऐसे उम्मीदवारों के लिए किसी अन्य दिन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.

हैंड सैनिटाइजर का प्रयोग करना अनिवार्य होगा. परीक्षा के समय सैनिटाइजर अपने साथ रख सकते हैं.

परीक्षा केंद्रों पर एक शिफ्ट की परीक्षा के बाद दूसरे शिफ्ट की परीक्षा के पहले सैनिटाइज किया जाएगा.

RRC Apprentice Recruitment 2020: RRC ने अप्रेंटिस के 1004 पदों पर निकाली बंपर वैकेंसी, @rrchubli.in

MAH MCA CET 2020: MAH MCA CET 2020 राउंड 1 काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन शुरू, @cetcell.mahacet.org

Tags

Advertisement