RRB MI CBT 1 Admit Card 2019: रेलवे रिक्रूटमेंट एमआई सीबीआई 1 परीक्षा 2019 का एडमिट कार्ड जल्द जारी होने है. जिन स्टूडेंट्स ने आरआरबी मिनिस्टरियल एंड आइसोलेटेड कैटगरी के लिए आवेदन किया है वे रीजनल वेबसाइट्स पर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. आरआरबी एमआई परीक्षा जून - जुलाई 2019 के बीच आयोजित की जानी है.
नई दिल्ली. रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway Recruitment Board) जल्द ही आरआरबी मिनिस्टरियल एंड आइसोलेटेड कैटगरी का एडमिट कार्ड जारी करने वाला है. जिन अभ्यर्थियों ने आरआरबी एमआई कैटगरी के लिए आवेदन किया है वे एडमिट कार्ड जारी होने के बाद आरआरबी की रीजनल वेबसाइट से हॉल टिकट डाउनलोड कर सकेंगे. आरआरबी के आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक RRB MI CBT 1 परीक्षा जून – जुलाई 2019 के बीच आयोजित की जाएगी. परीक्षा का एडमिट कार्ड और तारीख जल्द ही जारी कर दी जाएगी, अभ्यर्थी समय-समय पर आरआरबी की रीजनल वेबसाइट चेक करते रहें.
इस साल रेलवे में एमआई कैटगरी में कुल 1665 पदों पर भर्ती होनी हैं. इनमें स्टेनोग्राफर, चीफ लॉ असिस्टेंट, जूनियर ट्रांसलेटर हिंदी जैसे पद शामिल हैं. अभ्यर्थियों को पहले कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) देना होगा. इसके बाद कैटगरी वाइज स्टेनोग्राफर स्किल टेस्ट, ट्रांसलेशन टेस्ट, पर्फोर्मेंस टेस्ट या टीचिंग स्किल टेस्ट से गुजरना होगा. आखिर में चयनित अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन और मेडिकल एग्जाम लिया जाएगा. आरआरबी एमआई की मेरिट सीबीटी के अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी. सीबीटी में अभ्यर्थियों के गलत जवाब देने पर माइनस मार्किंग भी होगी. गलत उत्तर के एक तिहाई अंक काट दिए जाएंगे.
आरआरबी एमआई सीबीटी जून या जुलाई महीने में आयोजित होना है. एडमिट कार्ड जारी होने के बाद स्टूडेंट्स आरआरबी की विभिन्न रीजनल वेबसाइट्स से अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकेंगे. एग्जाम सेंटर की जानकारी भी एडमिट कार्ड पर ही दी जाएगी.
Download RRB MI CBT 1 Admit Card 2019: आरआरबी एमआई सीबीटी का एडमिट कार्ड इन वेबसाइट्स से करें डाउनलोड-
1. आरआरबी अहमदाबाद जोन – www.rrbahmedabad.gov.in
2. आरआरबी अजमेर जोन – rrbajmer.gov.in
3. आरआरबी इलाहाबाद जोन – www.rrbald.gov.in
4. आरआरबी बैंगलोर जोन – www.rrbbnc.gov.in
5. आरआरबी भोपाल जोन – www.rrbbpl.nic.in
6. आरआरबी भुवनेश्वर जोन – www.rrbbbs.gov.in
7. आरआरबी बिलासपुर जोन – www.rrbbilaspur.gov.in
8. आरआरबी चंडीगढ़ जोन – www.rrbcdg.gov.in
9. आरआरबी चेन्नई जोन – www.rrbchennai.gov.in
10. आरआरबी गोरखपुर जोन – www.rrbgkp.gov.in
11. आरआरबी गुवाहाटी जोन – www.rrbguwahati.gov.in
12. आरआरबी जम्मू श्रीनगर जोन – www.rrbjammu.nic.in
13. आरआरबी कोलकाता जोन – rrbkolkata.gov.in
14. आरआरबी मालदा जोन – www.rrbmalda.gov.in
15. आरआरबी मुंबई जोन – www.rrbmumbai.gov.in
16. आरआरबी मुजफ्फरपुर जोन – www.rrbmuzaffarpur.gov.in
17. आरआरबी पटना जोन – www.rrbpatna.gov.in
18. आरआरबी रांची जोन – www.rrbranchi.gov.in
19. आरआरबी सिंकदराबाद जोन – rrbsecunderabad.nic.in
20. आरआरबी सिलीगुड़ी जोन – www.rrbsiliguri.org
21. आरआरबी तिरुवनंतपुरम जोन –www.rrbthiruvananthapuram.gov.in