RRB Level 1 Recruitment 2019: आरआरबी ने लेवल 1 पोस्ट की फीस वापसी और बैंक डिटेल्स में सुधार के लिए जारी की अधिसूचना, ऐसे करें सुधार

RRB Level 1 Recruitment 2019: रेलवे भर्ती बोर्ड, आरआरबी ने परीक्षा शुल्क वापसी और बैंक खाते के विवरण में सुधार के लिए अधिसूचना जारी की है. जिन उम्मीदवारों ने लेवल 1 परीक्षा के लिए आवेदन दिए थे वो आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाकर बैंक खाते के विवरण को सुधार सकते हैं.

Advertisement
RRB Level 1 Recruitment 2019: आरआरबी ने लेवल 1 पोस्ट की फीस वापसी और बैंक डिटेल्स में सुधार के लिए जारी की अधिसूचना, ऐसे करें सुधार

Aanchal Pandey

  • March 22, 2019 8:52 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. भारतीय रेलवे के रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने लेवल 1 भर्ती परीक्षा के लिए दिए गए आवेदन शुल्क को लौटाने के लिए अधिसूचना जारी की है. इसके लिए आरआरबी ने बैंक खाते में सुधार के लिए भी जानकारी दी है. रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने अधिसूचना जारी करके उम्मीदवारों से बैंक खाते के विवरण में सुधार करने के लिए कहा है. इन्हीं बैंक खातों में परीक्षा शुल्क लौटाया जाएगा.

जिन उम्मीदवारों ने आगामी भर्ती परीक्षा के लिए अपने आवेदन जमा किए थे वे आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाकर अधिसूचना देख सकते हैं और अपने बैंक खातों की जानकारी में सुधार कर सकते हैं.

भारतीय रेलवे द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार RRB ने CEN 02/2018 के खिलाफ सीबीटी 1 स्तर के पदों के लिए भाग लेने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क का रिफंड शुरू किया था. शुल्क वापसी प्रक्रिया के दौरान यह देखा गया कि निम्नलिखित कारणों से कई उम्मीदवारों के लिए शुल्क वापसी सफल नहीं हुई कुछ उम्मीदवारों के लिए ये प्रक्रिया शुरू नहीं की जा सकी.

ये हैं कारण:

– गलत बैंक खाता संख्या.
– बैंक शाखा का गलत आईएफएससी कोड.
– खाता संख्या के स्थान पर ग्राहक आईडी भरना आदि जैसे उम्मीदवारों द्वारा दिए गए गलत बैंक विवरण.
– बड़ी संख्या में उम्मीदवारों के लिए एक ही खाता संख्या.
– उम्मीदवारों द्वारा खाता संख्या ना देना.

जिन उम्मीदवारों के खातों में शुल्क वापस नहीं आया है वो एक बार आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाकर अधिसूचना पढ़ सकते हैं. इसी पर दिए गए लिंक की मदद से अपने खाते के विवरण में सुधार कर सकते हैं.

7th Pay Commission: खुशखबरी! सातवें वेतन आयोग के तहत इस राज्य के इन सरकारी कर्मचारियों का बढ़ा वेतन

Indian Navy recruitment 2019: भारतीय नेवी में निकली वैकेंसी, 5 अप्रैल तक joinindiannavy.gov.in पर करें आवेदन

Tags

Advertisement