Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • RRB JE Recruitment 2019: भारतीय रेलवे जूनियर इंजीनियर पदों पर बंपर वैकेंसी, ऑनलाइन आवेदन 2 जनवरी 2019 से

RRB JE Recruitment 2019: भारतीय रेलवे जूनियर इंजीनियर पदों पर बंपर वैकेंसी, ऑनलाइन आवेदन 2 जनवरी 2019 से

RRB JE Recruitment 2019: इंडियन रेलवे ने जूनियर इंजीनियर और अन्य पदों पर ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. भारतीय रेलवे में कुल 14,033 पदों पर भर्ती होनी हैं, जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 जनवरी 2019 है.

Advertisement
RRB JE Recruitment, RRB JE Exam 2019, RRB JE Exam 2019 Notification RRB Junior Engineer Exam, RRB SSE Recruitment 2018, RRB JE Notification 2018-2019, RRB JE Recruitment Notification 2018, RRB JE Jobs, indianrailways.gov.in
  • December 27, 2018 1:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. RRB JE Recruitment 2019: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने इंडियन रेलवे में जूनियर इंजीनियर और अन्य पदों पर ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. इसके तहत 14,033 पदों पर भर्तियां होनी है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आरआरबी की क्षेत्रीय वेबसाइट्स पर जाकर 31 जनवरी 2019 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. एप्लिकेशन प्रॉसेस 2 जनवरी 2019 से शुरू होगी. ऑनलाइन अप्लाई करने की आखिरी तारीख 31 जनवरी 2019 है. RRB JE ऑनलाइन फीस भरने की आखिरी तारीख 4 और 5 फरवरी 2019 है. अंतिम आवेदन की आखिरी तिथि 7 फरवरी 2019 रखी गई है. फिलहाल एडमिट कार्ड और एग्जाम की तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है.

कहां कितने पद:

जूनियर इंजीनियर के लिए: 13034 पद

जूनियर इंजीनियर (इन्फॉर्मेशन टेक्नॉलजी): 49 पद

डिपो मटीरियल सुप्रीटेंडेंट: 456 पद

कैमिकल एंड मेटालर्जिकल असिस्टेंट :494 पद.

इन सबको मिलाया जाए को कुल 14,033 पदों पर रेलवे में नौकरियां हैं. जनरल और ओबीसी वर्ग के छात्रों के लिए 500 रुपये और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के छात्रों के लिए आवेदन फीस 250 रुपये है. एप्लिकेशन फीस का डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग और एसबीआई ई चालान के जरिए भुगतान किया जा सकता है.

एप्लिकेशन फीस रिफंड: जैसे ही जनरल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवार स्टेज 1 के कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) में बैठेंगे, 400 रुपये की राशि उन्हें लौटा दी जाएगी. वहीं एससी/एसटी वर्ग के पूरे 250 रुपये रिफंड हो जाएंगे. अभ्यर्थियों की आयु 1 जनवरी 2019 को न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 33 साल होनी चाहिए. एससी/एसटी वर्ग के छात्रों को 5 साल और ओबीसी वर्ग के छात्रों को उम्र में 3 साल की छूट दी गई है.

कितनी होनी चाहिए योग्यता:

जूनियर इंजीनियर: मांगे गए क्षेत्र में इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या डिग्री

जूनियर इंजीनियर (आईटी): पीजीडीसीए/बीएससी (कंप्यूटर साइंस) बीसीए/बीटेक (इन्फॉर्मेशन टेक्नॉलजी)/बीटेक (कंप्यूटर साइंस), तीन साल का DOAECC ‘बी’ लेवल कोर्स.

डिपो मटीरियल सुप्रीटेंडेंट: किसी भी क्षेत्र में इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या डिग्री.

कैमिकल एंड मेटालर्जिकल असिस्टेंट: फिजिक्ट और कैमिस्ट्री के साथ साइंस में 45 प्रतिशत अंकों के साथ बैचलर्स डिग्री.

आरआरबी ने नाम:

1.अहमदाबाद

2.अजमेर

3.इलाहाबाद

4.बैंगलोर

5.भोपाल

6. भुवनेश्वर

7.बिलासपुर

8.चंडीगढ़

9.चेन्नई

10.गोरखपुर

11. गुवाहाटी

12. जम्मू

13. कोलकाता

14.मालदा

15. मुंबई

16. मुजफ्फरपुर

17. पटना

18. रांची

19. सिकंद्राबाद

20. सिलिगुड़ी

21. त्रिवेंद्रम

IT Jobs In 2019: इंफोसिस के पूर्व अधिकारी टीवी मोहनदास पई का आकंलन, 2019 में आईटी सेक्टर देगा पांच लाख नई नौकरियां

7th pay commission: इंडियन रेलवे के कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, 30 प्रतिशत तक बढ़ सकती है सैलरी

Tags

Advertisement