RRB JE Exam 2019: रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) जूनियर इंजीनियर पदों की भर्ती के लिए देशभर में कई परीक्षा केंद्रों पर कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) यानी ऑनलाइन एग्जाम आयोजित कर रहा है. जेई की करीब 14,000 भर्ती के लिए 22 से 27 मई तक चलने वाले राउंड 1 एग्जाम में देशभर से अनियमितता और पेपर लीक होने के साथ ही आरआरबी सर्वर क्रैश होने और बिजली कटने की शिकायतें आ रही हैं. विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर हजारों अभ्यर्थियों ने फिर से आरआरबी जेई एग्जाम आयोजित करने की मांग की है. भुवनेश्वर में दो परीक्षा केंद्रों पर फिर से परीक्षाएं आयोजित होंगी. जानें क्या हुआ.
नई दिल्ली. RRB JE Exam 2019: रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) बीते 22 मई से जूनियर इंजीनियर पदों की भर्ती के लिए पहले राउंड में देशभर में कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट सीबीटी स्टेज 1 एग्जाम का आयोजन कर रहा है जिनमें ढेरों अनियमितताएं और पेपर लीक होने की खबरें आ रही हैं. देशभर के विभिन्न हिस्सों से स्टूडेंट आरआरबी जेई सीबीटी राउंट 1 एग्जाम फिर से आयोजित करने की मांग कर रहे हैं. अभ्यर्थियों ने आरोप लगाए हैं कि ऑनलाइन एग्जाम के दौरान सर्वर डाउन हो गया और इससे उन्हें परीक्षा देने में दिक्कतें हुई. साथ ही अभ्यर्थियों ने विभिन्न एग्जाम सेंटर्स पर पेपर लीक होने की भी शिकायतें कीं. अभ्यर्थियों ने आरोप लगाए कि बहुते से अभ्यर्थियों के पास पहले से क्वेश्चन पेपर मौजूद थे.
मालूम हो कि रेलवे भर्ती बोर्ड बीते 22 मई से जूनियर इंजीनियर पोस्ट की भर्ती के लिए बीते 22 से आरआरबी जेई स्टेज 1 ऑनलाइन परीक्षाएं आयोजित करा रहा है जो कि 27 मई तक चलेगा. आरआरबी जेई की करीब 14,000 वैकेंसी के लिए भर्तियां होनी हैं. ओडिशा जोन के हजारों स्टूडेंट ने रेलवे भर्ती बोर्ड से मांग की है वे फिर से आरआरबी जेई एग्जाम का आयोजन करें और किसी तरह की अनियमितताओं पर सख्ती से एक्शन लें. ओडिशा में शनिवार को एग्जाम हुए थे. अभ्यर्थियों ने बताया कि आरआरबी जेई एग्जाम शुरू होते ही आरआरबी का सर्वर क्रैश हो गया. इसके साथ ही बिजली भी बराबर कटती रही. वहीं कुछ अभ्यर्थियों ने कहा कि आरआरबी एग्जाम आयोजित करने वाले केंद्रों ने सबसे ज्यादा अनियमितता बरती.भुवनेश्वर में दो परीक्षा केंद्रों पर फिर से परीक्षाएं आयोजित होंगी.
उल्लेखनीय है कि आरआरबी जेई सीबीटी स्टेज 1 के जरिये जूनियर इंजीनियर (JE), डिपो मटीरियल सुपरिटेंडेंट और केमिकल मेटालर्जिकल असिस्टेंट समेत अन्य पदों पर भर्तियां होंगी. सीबीटी स्टेज 1 पास करने वाले स्टूडेंट CBT stage II एग्जाम में हिस्सा लेंगे. फाइनल रिजल्ट आने के बाद आरआरबी जेई पद के लिए चयनित अभ्यर्थियों को हर महीने 35,400 रुपये सैलरी समेत कई अन्य सुविधाएं मिलेंगी.