नई दिल्ली. RRB JE Exam 2019: भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने जेई 2019 एग्जाम लैंग्वेज में करेक्शन करने के लिए नोटिस जारी कर दिया है. भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) जेई एग्जाम लैंग्वेज में जो अभ्यर्थी बदलाव करना चाहते हैं वो बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.rrbald.gov.in पर जाकर लैंग्वेज चेंज कर सकते हैं. आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर www.rrbald.gov.in पूरी जानकारी विस्तार में दी गई है.
भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) जेई 2019 एग्जाम का आयोजन अप्रैल और मई के महीनें में आयोजित किया जाएगा. लैंग्वेज चेंज करने का सुविधा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर 24 अप्रैल 2019 से 1 मई 2019 तक उपलब्ध रहेगा. लैंग्वेज चेंज करने के बोर्ड ने अभ्यर्थियों को मौंका इसलिए दिया है ताकि अभ्यर्थी अपने मन मुताबित भाषा में एग्जाम दे सके.
भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) जेई एग्जाम 2019 के जरिए कुल 13,487 पदों पर निुयक्तियां करेगा. इस भर्ती के जरिए- जूनियर इंजीनियर, जूनियर इंजीनियर आईटी, जूनियर इंजीनियर डिपोट और केमिकल जूनियर इंजीनियर पदों पर भर्तियां करेगा.
आरआरबी जेई 2019 एग्जाम लैंग्वेज में कैसे करें बदलाव : RRB JE Exam 2019 How To change Exam language
भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) जेई 2019 पदों पर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों की नियुक्तियां भारत के विभिन्न रेलवे जोन में की जाएगी. भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) जेई 2019 चयन प्रक्रिाय और एग्जाम पैटर्न से संंबंधित अधिक जानकारी अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं.
कांग्रेस प्रत्याशी प्रियंका गांधी ने बड़ी बढ़त बना ली है. प्रियंका गांधी 143346 वोटों से…
फ्रांस के रहने वाले मिशेल लोटिटो को अजीबोगरीब चीजें खाने के लिए जाना जाता था।…
पीड़िता का आरोप है कि इद्दत की समय के दौरान उसके सौतेले बेटे रिजवान ने…
रामलीला मैदान में आयोजन रद्द होने पर मौलाना तैश में आ गए हैं और भड़काऊ…
महाराष्ट्र और झारखंड के रुझानों से साफ संकेत है कि भाजपानीत गठबंधन की सरकार बन…
जिन्ना और उनकी पत्नी रति की प्रेम कहानी और उनके वैवाहिक जीवन से जुड़े किस्सों…