Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • RRB JE Exam 2019: आरआरबी जेई 2019 एग्जाम लैंग्वेज चेंज से जुड़ीं महत्वपूर्ण नोटिस जारी, जानें पूरी डिटेल्स @rrbald.gov.in

RRB JE Exam 2019: आरआरबी जेई 2019 एग्जाम लैंग्वेज चेंज से जुड़ीं महत्वपूर्ण नोटिस जारी, जानें पूरी डिटेल्स @rrbald.gov.in

RRB JE Exam 2019: भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) जेई 2019 लैंग्वेज में बदलाव करने के लिए नोटिस जारी कर दिया है. भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) जेई 2019 परीक्षा में उपस्थित होने वाले अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.rrbald.gov.in पर जाकर ऑनलाइन लैंग्वेज में करेक्शन कर सकते हैं.

Advertisement
RRB ALP Technician CBAT 3 Admit Card 2019
  • April 24, 2019 12:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. RRB JE Exam 2019: भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने जेई 2019 एग्जाम लैंग्वेज में करेक्शन करने के लिए नोटिस जारी कर दिया है. भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) जेई एग्जाम लैंग्वेज में जो अभ्यर्थी बदलाव करना चाहते हैं वो बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.rrbald.gov.in पर जाकर लैंग्वेज चेंज कर सकते हैं. आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर www.rrbald.gov.in पूरी जानकारी विस्तार में दी गई है.

भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) जेई 2019 एग्जाम का आयोजन अप्रैल और मई के महीनें में आयोजित किया जाएगा. लैंग्वेज चेंज करने का सुविधा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर 24 अप्रैल 2019 से 1 मई 2019 तक उपलब्ध रहेगा. लैंग्वेज चेंज करने के बोर्ड ने अभ्यर्थियों को मौंका इसलिए दिया है ताकि अभ्यर्थी अपने मन मुताबित भाषा में एग्जाम दे सके.

भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) जेई एग्जाम 2019 के जरिए कुल 13,487 पदों पर निुयक्तियां करेगा. इस भर्ती के जरिए- जूनियर इंजीनियर, जूनियर इंजीनियर आईटी, जूनियर इंजीनियर डिपोट और केमिकल जूनियर इंजीनियर पदों पर भर्तियां करेगा.

आरआरबी जेई 2019 एग्जाम लैंग्वेज में कैसे करें बदलाव : RRB JE Exam 2019 How To change Exam language

  • आरआरबी जेई 2019 एग्जाम लैंग्वेज चेंज करने के लिए अभ्यर्थी सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
  • आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जानें के बाद अपना यूजर नेम और पासवर्ड इंटर करें.
  • आरआरबी जेई 2019 फॉर्म ओपन करें.
  • आरआरबी जेई 2019 फॉर्म ओपन करने के बाद लैंग्वेज चेंज कर सेव करें.
  • आरआरबी जेई 2019 एग्जाम लैंग्वेज चेंज की एक प्रति अपने पास रख लें, क्योंकि भविष्य में इसकी जरूरत पड़ेगी.

भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) जेई 2019 पदों पर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों की नियुक्तियां भारत के विभिन्न रेलवे जोन में की जाएगी. भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) जेई 2019 चयन प्रक्रिाय और एग्जाम पैटर्न से संंबंधित अधिक जानकारी अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं. 

ICMR JRF Exam 2019 Notification: आईसीएमआर जेआरएफ 2019 नोटिफिकेशन जारी, जानें पूरी डिटेल्स @pgimer.edu.in

RRB ALP Technician CBT 2 revised Result 2019: भारतीय रेलवे में भर्ती के लिए एएलपी टेक्नीशियन पदों की सीबीटी परीक्षा के संशोधित परिणाम इस दिन होंगे जारी

Tags

Advertisement