RRB JE CBT-2 Result 2019: दिवाली से पहले जारी होगा आरआरबी जेई सीबीटी-2 रिजल्ट, इन वेबसाइट्स के करें चेक

RRB JE CBT-2 Result 2019 Date, Railway Bharti Board Junior Engineer Parkisha Result: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड, आरआरबी जल्द ही जूनिय इंजीनियर कंप्यूटर आधारित टेस्ट यानी आरआरबी जेई सीबीटी-2 परीक्षा का रिजल्ट जारी करने वाला है. रिपोर्ट्स के मुताबिक आरआरबी जेई सीबीटी-2 रिजल्ट 25 अक्टूबर 2019 यानी दिवाली से पहले जारी कर दिया जाएगा. जिन अभ्यर्थियों ने यह परीक्षा दी है वे आरआरबी की तमाम रीजनल वेबसाइट्स पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.

Advertisement
RRB JE CBT-2 Result 2019: दिवाली से पहले जारी होगा आरआरबी जेई सीबीटी-2 रिजल्ट, इन वेबसाइट्स के करें चेक

Aanchal Pandey

  • October 22, 2019 6:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. RRB JE CBT-2 Result 2019 Date: रेलवे भर्ती बोर्ड, आरआरबी जल्द ही जूनियर इंजीनियर सीबीटी-2 का रिजल्ट जारी करने वाला है. जिन अभ्यर्थियों ने आरआरबी जेई सीबीटी-2 परीक्षा दी है वे आरआरबी की तमाम रीजनल वेबसाइट्स पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकेंगे. आरआरबी ने 28 अगस्त से 1 सितंबर 2019 के बीच देश के अलग-अलग शहरों में जेई सीबीटी-2 परीक्षा आयोजित की गई थी. हालांकि कुछ सेंटर्स पर पोस्टपोन कर दी गई थी जिसका आयोजन 9 सितंबर को किया गया था.

आरआरबी ने इसी महीने आरआरबी जेई सीबीटी-2 2019 की आंसर शीट जारी कर दी थी. अब जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी है उन्हें रिजल्ट का इंतजार है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रेलवे भर्ती बोर्ड आरआरबी जेई सीबीटी-2 रिजल्ट 25 अक्टूबर 2019 को जारी होगा. हालांकि अभी तक बोर्ड की तरफ से आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. माना जा रहा है कि इस सप्ताह के अंत तक यानी दिवाली से पहले आरआरबी जेई सीबीटी-2 परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा.

आरआरबी जेई सीबीटी-2 में अलग-अलग वर्गों के लिए क्वालिफाइंग मार्क्स अलग-अलग हैं. इस परीक्षा में अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 40 प्रतिशत, ओबीसी वर्ग के लिए 30 प्रतिशत, एससी वर्ग के लिए 30 प्रतिशत और एसटी वर्ग के लिए 25 प्रतिशत क्वालिफाइंग मार्ग्स रखे गए हैं. वहीं प्रत्येक वर्ग में दिव्यांग उम्मीदवारों को न्यूनतम पासिंग मार्क्स में 2 प्रतिशत तक की छूट है.

RRB JE CBT-2 Result 2019: आरआरबी जेई सीबीटी-2 रिजल्ट इन वेबसाइट्स से कर सकेंगे चेक-
– आरआरबी अहमदाबाद जोन www.rrbahmedabad.gov.in
– आरआरबी अजमेर जोन www.rrbajmer.gov.in
– आरआरबी इलाहाबाद जोन www.rrbald.gov.in
– आरआरबी बैंगलोर जोन www.rrbbnc.gov.in
– आरआरबी भोपाल जोन www.rrbbpl.nic.in
– आरआरबी भुवनेश्वर जोन www.rrbbbs.gov.in
– आरआरबी बिलासपुर जोन www.rrbbilaspur.gov.in
– आरआरबी चंडीगढ़ जोन www.rrbcdg.gov.in
– आरआरबी चेन्नई जोन www.rrbchennai.gov.in
– आरआरबी गोरखपुर जोन www.rrbgkp.gov.in
– आरआरबी गुवाहाटी जोन www.rrbguwahati.gov.in
– आरआरबी जम्मू श्रीनगर जोन www.rrbjammu.nic.in
– आरआरबी कोलकाता जोन www.rrbkolkata.gov.in
– आरआरबी मालदा जोन www.rrbmalda.gov.in
– आरआरबी मुंबई जोन www.rrbmumbai.gov.in
– आरआरबी मुजफ्फरपुर जोन www.rrbmuzaffarpur.gov.in
– आरआरबी पटना जोन www.rrbpatna.gov.in
– आरआरबी रांची जोन www.rrbranchi.gov.in
– आरआरबी सिकंदराबाद जोन www.rrbsecunderabad.nic.in
– आरआरबी सिलीगुड़ी जोन www.rrbsiliguri.org
– आरआरबी तिरुवनंतपुरम जोन www.rrbthiruvananthapuram.gov.in

Also Read ये भी पढ़ें-

आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी-1 एग्जाम की लेटेस्ट अपडेट यहां करें चेक

आरआरबी ग्रुप डी लेवल-1 एग्जाम डेट जल्द होगी जारी, चेक डिटेल्स 

Tags

Advertisement