RRB JE CBT 2 Result 2019, RRB JE CBT 2 Parinam 2019: आरआरबी कम्प्यूट आधारित टेस्ट स्टेज 2 परिणाम 15 अक्टूबर तक जारी कर सकता है. आरआरबी जेई सीबीटी 2 रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.rrbonlinereg.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.
नई दिल्ली. रेलवे भर्ती बोर्ड, आरआरबी कम्प्यूट आधारित टेस्ट स्टेज 2 परिणाम जल्द जारी करेगा. सूत्रों के अनुसार आरआरबी सीबीटी 2 परीक्षा का परिणाम 15 अक्टूबर 2019 तक जारी कर सकता है. आरआरबी रिजल्ट जारी होने के बाद परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.rrbonlinereg.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. हाल ही में आरआरबी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर सीबीटी 2 की आंसर की जारी की थी.
उम्मीदवार आंसर की चेक करने के बाद 29 सितंबर 2019 तक अपनी आपत्ति दर्ज कराने का समय दिया गया था. आरआरबी ने सीबीटी 2 परीक्षा का रिजल्ट रीजनल वाइज जारी किया था. आंसर की आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट www.rrbonlinereg.in पर उपलब्ध है. RRB ने अहमदाबाद, अजमेर, बिलासपुर, बेंगलुरू और चंडीगढ़ समेत कई रीजन के लिए आरआरबी सीबीटी 2 परीक्षा की आंसर की जारी की है.
आपको बता दें कि इस परीक्षा के जरिए इंडियन रेलवे में जूनियर इंजीनियर के कुल 13,487 खाली पदों को भरा जाएगा. इनमें जूनियर इंजीनियर (JE), जूनियर इंजीनियर (सूचना प्रौद्योगिकी), डिपो मैटेरियल अधीक्षक (DMS) और केमिकल एंड मेटालर्जिकल असिस्टेंट (CMA) के पद शामिल हैं.
How To Check RRB JE CBT 2 Result 2019: आरआरबी जेई सीबीटी 2 रिजल्ट कैसे चेक करें
Also Read, ये भी पढ़ें- CBSE Chemistry Question Paper 2020: सीबीएसई बोर्ड 12वीं 2020 केमिस्ट्री सैंपल पेपर और मार्किंग स्कीम जारी, डाउनलोड cbseacademic.nic.in
https://www.youtube.com/watch?v=3dm23mZ1h28