RRB JE CBT 2 Paper Leak: इस वर्ष होने वाली आरआरबी जई परीक्षा एक बार फिर सवालों के घेरे में है. अब सोशल मीडिया में खबर फैल रही है कि आरआरबी जेई सीबीटी-2 का पेपर लीक कर दिया गया है. फेसबुक, ट्विटर और व्हाट्सएप पर पेपर के स्क्रीनशॉट तेजी से वायरल हो रहे हैं.
नई दिल्ली. RRB JE CBT 2 Paper Leak: भारतीय रेलवे में जूनियर इंजीनियर (JE) पदों पर होने वाली भर्ती के लिए दूसरे राउंड के लिए चयन प्रक्रिया को लेकर सवालों के बाद अब एक और खबर सामने आ रही है. सोशल मीडिया पर अब सीबीटी- स्टेज-2 के पेपर लीक होने का मामला सामने आया है. आरआरबी जेई पेपर के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहे हैं. हालांकि अभी तक आरआरबी की ओर से पेपर लीक होने के संबंध कोई जानकारी नहीं दी गई है.
आरआरबी जेई सीबीटी-2 पेपर लीक को लेकर सोशल मीडिया पर काफी तस्वीरें वायरल हो रही है. ऐसा दावा किया जा रहा है कि ये तस्वीरें आरआरबी पेपर की हैं. सोशल मीडिया पर लोग इन स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए पेपर को कैंसिल करने की मांग कर रहे हैं. तस्वीरें मोबाइल से खींची हुई लग रही हैं, जो कल से लगातार व्हाट्सएप और फेसबुक पर आग की तरह फैल रही हैं.
परीक्षा में शामिल हो चुके उम्मीदवार विभाग से इस परीक्षा को रद्द करने की मांद कर रहे हैं. लोग ट्विटर पर प्रश्नपत्र की तस्वीरों को शेयर करते हुए मामले में कार्रवाई करने के लिए अपील कर रहे हैं.
@PiyushGoyalOffc Sir, i am rrb je cbt-2 candidate and my exam on 28th Aug 1st shift but the paper is leaked through screen short and pdf of both shift..due to this many meritorious candidate future now is your hand so plz sr cancel the both exam shift..here is the proof. pic.twitter.com/2HEKOOCMsl
— kunj bihari kumar (@kunjrock06) August 29, 2019
बता दें कि आरआरबी की ओर से जेई सीबीटी-2 परीक्षा का 28 अगस्त से 1 सितंबर तक आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा के जरिए जूनियर इंजीनियर के 13464 पदों पर भर्ती की जाएगी. इससे पहले भी आरआरबी जेई सीबीटी-2 परीक्षा सवालों के घेरे में आ चुकी है. आरोप है कि सीबीटी-2 परीक्षा में वह उम्मीदवार भी शामिल हुए हैं, जो सीबीटी-1 को पास नहीं कर सके थे. वहां आरआरबी की ओर से कहा गया है कि उसने टॉप 2 लाख उम्मीदवारों को चुना है, जो कि वैकेंसी के मुकाबले 15 गुना ज्यादा है.
SSC CGL Tier II Admit Card 2019: एसएससी सीजीएल टियर-2 एडमिट कार्ड जारी, डाउनलोड www.ssc-cr.org