Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • RRB JE 2019 CBT 2 Answer Key Objection: आरआरबी जेई सीबीटी-2 गलत प्रश्नों पर इन स्टेप्स से दर्ज करें ऑब्जेक्शन rrbonlinereg.in

RRB JE 2019 CBT 2 Answer Key Objection: आरआरबी जेई सीबीटी-2 गलत प्रश्नों पर इन स्टेप्स से दर्ज करें ऑब्जेक्शन rrbonlinereg.in

RRB JE 2019 CBT 2 Answer Key Objection: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने दूसरे चरण के एग्जाम सीबीटी2 जेई 2019 की आंसर की जारी कर दी हैं. जो कैंडिडेट्स आरआरबी की इस परीक्षा में शामिल हो चुके हैं वे रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rrbonlinereg.in पर जाकर आंसर की डाउनलोड कर उसकी जांच कर सकते हैं. इस दौरान अगर कोई प्रश्न जो सही और उसका अंक नहीं मिला है उसके वे आपत्ति (Objection) दर्ज करा सकते हैं. ऑब्जेक्शन दर्ज कराने के लिए कैंडिडेट्स को 50 रूपये देने होंगे.

Advertisement
RRB JE CBT 2 Answer key 2019
  • September 27, 2019 3:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली.  RRB JE 2019 CBT 2 Answer Key Objection, रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने हाल ही में कम्प्यूटर आधारित टेस्ट स्टेज 2 (CBT2) की आंसर की (Answer Key) 26 सितंबर (मंगलवार) को जारी की थी. जो कैंडिडेट्स आरआरबी द्वारा आयोजित कराने सीबीटी2 परीक्षा में शामिल हो चुके हैं वे अपनी आंसर की रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rrbonlinereg.in. पर जाकर चेक कर सकते हैं.

कैंडि़डेट्स को आंसर की जांच करते वक्त अगर ये लगे कि उनके सही आंसर के बावजूद अंक नहीं दिया गया तो वे इसके लिए आपत्ति (Objections) दर्ज करा सकते हैं. आरआरबी की अधिसूचना के मुताबिक, कैंडिडेट्स सीबीटी2 दूसरे चरण के एग्जाम की आंसर की जांच करने के बाद पाई गई कमी के चलते 26 सितंबर 2019 से लेकर 29 दिसंबर 2019 तक अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं.

रेलवे भर्ती बोर्ड की अधिसूचना के अनुसार आपत्ति दर्ज कराने वाले कैंडिडेट्स को 50 रुपये देय होंगे. आपत्ति उठाने के लिए निर्धारित शुल्क प्रति आवेदन बैंक सेवा शुल्क सहित 50 रुपये है.

कैसे डाउनलोड करें आरआरबी सीबीटी2 जेई आंसर की 2019 (RRB JE CBT 2 answer key 2019)

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा आयोजित की गई सीबीटी2 दूसरे चरण की परीक्षा में जो अभ्यर्थी शामिल हो चुके हैं वे नीचे बताए जा रहे स्टेप के अऩुसार अपनी आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं.

  • स्टेप 1- जो कैंडिडेट अपनी आंसर की जांच करना चाहते हैं उन्हें आंसर की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आरआरबी की ऑफिशियल साइट rrbonlinereg.in पर जाना होगा.
  • स्टेप 2- इसके बाद जहां पर डाउनलोड आंसर की लिखा दिखाई दे रहा हो उस लिंक पर क्लिक करना है.
  • स्टेप 3- लिंक पर क्लिक करने के बाद स्क्रीन पर सीबीटी2 दूसरे चरण के एग्जाम की आंसर की दिखाई देगी.
  • स्टेप 4- अब कैंडिडेट्स को आंसर की जांच करने के लिए डाउनलोड कर लेनी चाहिए जिसके बाद वे परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों की जांच बेहतर तरीके से कर सकें.

CISF Recruitment 2019: सीआईएसएफ ने कांस्टेबल के पदों पर निकाली बंपर वैकेंसी, www.cisfrectt.in पर करें अप्लाई

SBI SCO Registration Date Extended: एसबीआई स्पेशल कैडर्स ऑफिसर पद पर अब 30 सितंबर तक करें आवेदन, सैलरी मिलेगी 59,170 रुपये

 

Tags

Advertisement