RRB JE CBT 1 Exam 2019: आरआरबी जूनियर इंजीनियर सीबीटी स्टेज 1 एग्जाम 2019 शुरू, अभ्यर्थी परीक्षा देते समय इन बातों का रखें खयाल

RRB JE CBT 1 Exam 2019: रेलवे भर्ती बोर्ड आज से आरआरबी जूनियर इंजीनियर पोस्ट की भर्ती के लिए स्टेज 1 एग्जाम आयोजित करा रहा है. आरआरबी जेई की करीब 14,000 वैकेंसी के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट सीबीटी स्टेज 1 एग्जाम 22 मई से 27 मई तक आयोजित होंगे. आरआरबी जेई सीबीटी स्टेज 1 एग्जाम देने से पहले अभ्यर्थी कुछ बेहद जरूरी जानकारी जान लें जिससे उन्हें बेहतर मार्क्स लाने में भी मदद मिलेगी और एग्जाम के समय कुछ जरूरी बातों का भी ध्यान रख पाएंगे.

Advertisement
RRB JE CBT 1 Exam 2019: आरआरबी जूनियर इंजीनियर सीबीटी स्टेज 1 एग्जाम 2019 शुरू, अभ्यर्थी परीक्षा देते समय इन बातों का रखें खयाल

Aanchal Pandey

  • May 22, 2019 11:55 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. RRB JE CBT 1 Exam 2019: रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) द्वारा जूनियर इंजीनियर पोस्ट की भर्ती के लिए आवेदन करने वालों के लिए जरूरी खबर है. आरआरबी जेई पोस्ट के लिए अप्लाई करने वाले अभ्यर्थियों का आज यानी 22 मई से एग्जाम शुरू हो गया है जो कि 27 मई तक चलने वाला है. आरआरबी जेई कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) स्टेज 1 परीक्षा में देशभर के लाखों अभ्यर्थी हिस्सा ले रहे हैं. अभ्यर्थियों के लिए बेहद जरूरी है कि वे आज से होने वाले आरआरबी जेई सीबीटी स्टेज 1 से जुड़ीं कुछ जानकारियां जान लें जिससे उनको एग्जाम में तो मदद मिलेगी ही, साथ ही बेहतर मार्क्स लाने में भी हेल्पफुल होगा.     

अभ्यर्थियों को बता दूं कि आरआरबी जेई की 13,487 भर्तियां करेगा जिसके लिए सबसे पहले सीबीटी यानी कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट स्टेज 1 होगा. आरआरबी सीबीटी स्टेज 1 में लाखों अभ्यर्थी 22 मई से 27 मई के बीच देशभर के लाखों एग्जाम सेंटर्स पर एग्जाम देंगे. आरआरबी जेई सीबीटी स्टेज 1 के जरिये जूनियर इंजीनियर, डिपो मटीरियल सुपरिटेंडेंट, केमिकल मेटालर्जिकल असिस्टेंट पदों की भर्तियां होंगी. सीबीटी स्टेज 1 पास करने वाले स्टूडेंट CBT stage II एग्जाम में हिस्सा लेंगे. फाइनल रिजल्ट आने के बाद आरआरबी जेई पद के लिए चयनित अभ्यर्थियों को हर महीने 35,400 रुपये सैलरी समेत कई अन्य सुविधाएं मिलेंगी.

आरआरबी जेई सीबीटी स्टेज 1 एग्जाम देने से पहले इन बातों का रखें ध्यान (Before leaving for the exam, read these instructions) :

कॉल लेटर के साथ ही कोई आईडी अपने पास रख लें: रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित कंप्यूटर बेस्ट टेस्ट स्टेज 1 एग्जाम में हिस्सा लेने वाले स्टूडेंट सबसे पहले अपना कॉल लेटर यानी एडमिट कार्ड अपने पास रख लें. अगर आपके पास एडमिट कार्ड या हॉल टिकट नहीं है तो आपको एग्जाम हॉल पर जाने की इजाजत नहीं मिलेगी.

आपके पास कोई परिचय पत्र जरूर हो: कॉल लेटर के साथ ही अभ्यर्थियों के पास कोई परिचय पत्र होना जरूरी है तभी उन्हें एग्जाम सेंटर पर जाने दिया जाएगा. परिचय पत्र यानी आईडेंटिटी कार्ड के रूप में आप आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, बैंक पासबुक, कॉलेज आईडी या किसी अफसर का लेटरहेड रख सकते हैं.

एग्जाम हॉल पर ये चीजें अपने पास मत रखें: एडमिट कार्ड और आईकार्ड के साथ ही अभ्यर्थियों के लिए ये जानना भी जरूरी है कि वे क्या चीज अपने पास न रखें. स्टूडेंट एग्जाम सेंटर पर मोबाइल लेकर न जाएं. इसके साथ ही ब्लूटूथ डिवाइस समेत अन्य इलेक्ट्रोनिक डिवाइस भी अपने पास न रखें.

एग्जाम के वक्त टाइम मैनेजमेंट का रखें विशेष ध्यानः आरआरबी जेई सीबीटी स्टेज 1 एग्जाम में हिस्सा लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए सबसे जरूरी बात ये है कि वे परीक्षा देते समय टाइम मैनेजमेंट का जरूर ध्यान रखें. सभी सवालों का जवाब देने से अच्छा है कि आप पहले वे सवाल हल कर लें जिन्हें आप जानते हैं. किसी एक सवाल पर ही ज्यादा वक्त न गंवाएं. 

RRB Group C ALP Technician Exam 2019: आरआरबी ग्रुप सी एएलपी तकनीकी पद परीक्षा एडमिट कार्ड जारी, www.rrbcdg.gov.in से करें डाउनलोड

RRB JE Admit Card 2019 Released: आरआरबी जेई भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, www.rrbcdg.gov.in पर करें डाउनलोड

Tags

Advertisement