Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • RRB JE CBT-1 2019 Cut Off: आरआरबी जेई सीबीटी 1 की परीक्षा खत्म, जानें क्या रहेगी कट ऑफ और पास होने के लिए न्यूनतम अंक www.rrbcdg.gov.in

RRB JE CBT-1 2019 Cut Off: आरआरबी जेई सीबीटी 1 की परीक्षा खत्म, जानें क्या रहेगी कट ऑफ और पास होने के लिए न्यूनतम अंक www.rrbcdg.gov.in

RRB JE CBT-1 2019 Cut Off: भारतीय रेलवे में जूनियर इंजीनियर पदों पर भर्ती के लिए आरआरबी द्वारा सीबीटी परीक्षा का आयोजन किया गया. पहले चरण की सीबीटी परीक्षा संपूर्ण हो चुकी है. इसी के साथ जानें 22 मई 2019 से 2 जून 2019 के बीच में आयोजित की गई आरआरबी परीक्षा की संभावित कट ऑफ अंक सूची क्या रहेगी और उम्मीदवारों को पास होने के लिए परीक्षा परिणाम में कितने न्यूनतम अंक लाने जरूरी हैं. अधिक जानकारी www.rrbcdg.gov.in पर भी प्राप्त की जा सकती है.

Advertisement
RRB JE CBT-1 2019 Cut Off
  • June 4, 2019 8:05 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. भारतीय रेलवे में जूनियर इंजीनियर, जेई पदोंं पर भर्ती के लिए आरआरबी ने सीबीटी परीक्षा आयोजित की थी. सीबीटी परीक्षा का पहला चरण 22 मई 2019 से 2 जून 2019 के बीच आयोजित किया गया था. परीक्षा का पहला चरण पूरा हो चुका है. परीक्षा में उपस्थित उम्मीदवारों को अब परिणाम का इंतजार है. परिणाम का इंतजार कर रहे उम्मीदवार यहां जान सकते हैं कि संभावित कट ऑफ अंक क्या हो सकते हैं और उम्मीदवारों को पास होने के लिए कितने न्यूनतम अंक प्राप्त करना जरूरी है. प्रथम चरण के कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी -1) के कठिनाई स्तर के आधार पर हमने आरआरबी जेईई 2019 ऑनलाइन परीक्षा के कट-ऑफ मार्क्स को निर्धारित किया है.

आरआरबी जेई प्रथम चरण सीबीटी 2019 परीक्षा के लिए अपेक्षित कट-ऑफ
परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों में चार सेक्शन के तहत आसान से मध्यम स्तर के प्रश्न शामिल थे. इसमें गणित, सामान्य खुफिया और तर्क, सामान्य जागरूकता और सामान्य विज्ञान के प्रश्न पूछे गए थे. इसके अलावा, गलत उत्तरों के लिए एक तिहाई अंक का नकारात्मक अंकन है. आरआरबी जेई 1 स्टेज सीबीटी 2019 परीक्षा के लिए अपेक्षित कट-ऑफ पर एक नजर डालते हैं:

अपेक्षित कट-ऑफ 100 अंकों में से है.

सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 60 से 70 अंक
अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 55 से 65 अंक
अनुसूचित जाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 45 से 55 अंक
अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 40 से 50 अंक

आरआरबी जेई 2019 सीबीटी -1 में न्यूनतम योग्यता अंक

सामान्य वर्ग को न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे.
अन्य पिछड़ा वर्ग को न्यूनतम 30 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे.
अनुसूचित जाति वर्ग को न्यूनतम 30 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे.
अनुसूचित जनजाति वर्ग को न्यूनतम 25 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे.

https://www.youtube.com/watch?v=uVNnh8L_XEQ

आरआरबी जेई 2019 सीबीटी -1 परीक्षा
आरआरबी जेई 2019 सीबीटी -1 परीक्षा 22 मई से 2 जून 2019 तक आयोजित की गई थी. आरआरबी जेई प्रथम चरण सीबीटी में एमसीक्यू प्रारूप में प्रत्येक में 1 अंक के कुल 100 प्रश्न शामिल थे. परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों में विभिन्न विषयों में आसान से मध्यम स्तर के प्रश्न शामिल थे. साथ ही, गलत उत्तरों के लिए एक तिहाई अंक की नकारात्मक अंकन थी. आरआरबी जेई प्रथम चरण सीबीटी परीक्षा थी और इसमें पास होने वाले उम्मीदवारों को अगले चरण की परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा.

RRB Paramedical 2019 CBT: भारतीय रेलवे में पेरामेडिकल पदों पर भर्ती के लिए आरआरबी करेगा सीबीटी तारीखों का ऐलान, जानें परीक्षा पैटर्न www.rrbcdg.gov.in

RRB Paramedical CBT Exam 2019 Date: आरआरबी पैरामेडिकल सीबीटी भर्ती परीक्षा जल्द होगी शुरू, यहां चेक करें एग्जाम डेट www.rrbcdg.gov.in

Tags

Advertisement