RRB Group D result 2019: भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड ने ग्रप डी एग्जाम 2019 रिजल्ट के तारीखों का ऐलान कर दिया है. भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट की मानें तो ग्रुप डी रिजल्ट 04 मार्च 2019 को घोषित किया जाएगा. 4 मार्च को ग्रुप डी रिजल्ट घोषित होने के बाद अभ्यर्थी आरआरबी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट जोन वाइज चेक कर सकेंगे.
नई दिल्ली. RRB Group D result 2019: भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड ने ग्रुप डी एग्जाम 2019 रिजल्ट के तरीखों का ऐलान कर दिया है. आरआरबी की ऑफिसियल वेबसाइट की मानें तो ग्रुप डी एग्जाम रिजल्ट 4 मार्च 2019 को घोषित किया जाएगा. आरआरबी ग्रुप डी लिखित परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा. आरआरबी ग्रुप डी 2019 रिजल्ट घोषित होने के बाद परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
रिपोर्ट्स की मानें तो आरआरबी ग्रुप डी 2019 एग्जाम में देश भर से 1.8 करोड़ अभ्यर्थी शामिल हुए थे. आरआरबी द्वारा ग्रुप डी की परीक्षाएं जोन वाइज 17 सितंबर से 17 दिसंबर तक आयोजित की गई थी.रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा 2019 में कुल 2.50 लाख पदों पर भर्तियां की जाएंगी. 2.50 लाख पदों में भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड ने 1.30 लाख एनटीपीसी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन भी जारी कर दिया है. इसच्छुक अभ्यर्थी इससे संबंधित जानकारी आरआरबी की ऑफिसियल वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं.
ऐसे चेक करें आरआरबी ग्रुप डी 2018-19 का रिजल्ट– RRB Group D 2018-19 Result Date:
स्टेप 1. आवेदकों को सबसे पहले आरआरबी के क्षेत्रीय कार्यालयों के वेबसाइट पर जाना होगा.
स्टेप 2. RRB Group D Result 2018-19 जारी किए जाने के बाद क्षेत्रीय कार्यालयों के वेबसाइट पर आरआरबी ग्रुप डी रिजल्ट का लिंक दिया जाएगा.
स्टेप 3. इस लिंक पर क्लिक करने के बाद उम्मीदवारों से रजिस्ट्रेशन नंबर डेट ऑफ बर्थ जैसी निजी जानकारी मांगी जाएगी.
स्टेप 4. इन जानकारियों को सबमिट करने के बाद RRB Group D Result 2018-19 आपके स्क्रीन पर होगा.
स्टेप 5. RRB Group D Result 2018-19 को डाउनलोड कर अपने पास सुरक्षित रख लें.
SSC JHT Answer Key 2019: एसएससी जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर आंसर की 2019 रिलीज, चेक @ssc.nic.in