RRB Group D result 2019: भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड आज किसी भी समय रेलवे ग्रुप डी एग्जाम 2018 का रिजल्ट जारी कर सकता है. आरआरबी ग्रुप डी की लिखित परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को फिजिकल एफिसिएंसी टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा.
नई दिल्ली. RRB Group D result 2019: भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ग्रुप डी रिजल्ट 2018 आज किसी भी वक्त जारी कर सकता है. आरआरबी की ऑफिसियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in की मानें तो विभाग ने ग्रुप डी रिजल्ट फरवरी में घोषित करने की नोटिस जारी किया था. आज यानी की 28 फरवरी महीने का अंतिम दिन है. इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड आज ग्रुप डी रिजल्ट की घोषणा कर सकता है.
भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड ने हाल ही में 1.3 लाख पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था. रेलवे द्वारा जारी की गई 1.3 लाख पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन फॉर्म आज यानी की 28 फरवरी से शुरू होने थे, लेकिन किसी कारण की वजह से अब इन पदों के लिए फॉर्म 01 मार्च 2019 से भरे जाएंगे. इच्छुक अभ्यर्थी विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा ये भर्तियां एनटीपीसी (NTPC) पदों पर की जाएंगी.
ऐसे चेक करें आरआरबी ग्रुप डी का रिजल्ट – RRB Group D 2019 Result Date:
स्टेप 1. सबसे पहले आवेदकों को आरआरबी के क्षेत्रीय कार्यालयों के वेबसाइट पर जाना होगा.
स्टेप 2. ग्रुप डी का रिजल्ट जारी किए जाने के बाद क्षेत्रीय कार्यालयों के वेबसाइट पर आरआरबी ग्रुप डी रिजल्ट का लिंक दिया जाएगा.
स्टेप 3. इस लिंक पर क्लिक करने के बाद उम्मीदवारों से रजिस्ट्रेशन नंबर डेट ऑफ बर्थ जैसी निजी जानकारी मांगी जाएगी.
स्टेप 4. इन जानकारियों को सबमिट करने के बाद रिजल्ट आपके स्क्रीन पर होगा.
स्टेप 5. रिजल्ट को डाउनलोड कर अपने पास सुरक्षित रख लें.
भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप डी (Group D) लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों को फिजिकल दशता परीक्षा (PMT) और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (DV) के लिए बुलाया जाएगा. भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा ग्रुप डी (Group D) फाइनल रिजल्ट लिखित और फिजिकल दक्षता परीक्षा को मिलाकर जारी किया जाएगा. रिपोर्ट्स की मानें तो 2019 लोकसभा चुनाव की वजह से मार्च में आचार संहित लग जाएगी जिसकी वजह से मार्च में किसी भी परीक्षा का रिजल्ट घोषित नहीं किया जा सकेगा.
CBSE CTET 2019: 5 मार्च तक करे सीबीएसई सीटेट के लिए ऑनलाइन आवेदन @ctet.nic.in