RRB Group D result 2018-19: रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप डी 2018-19 का रिजल्ट शुक्रवार को जारी किया जा सकता है. पहले मिली जानकारी के अनुसार इस रिजल्ट को फरवरी में जारी करना था. लेकिन किन्हीं कारणों से फरवरी के आखिरी दिन तक इसे जारी नहीं किया जा सका. संभव है कि आज आरआरबी के विभिन्न क्षेत्रीय वेबसाइटों पर ग्रुप डी का रिजल्ट जारी कर दिया जाए. यहां जानें रिजल्ट चेक करने का तरीका.
नई दिल्ली. RRB Group D result 2018-19: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ग्रुप डी रिजल्ट 2018 (RRB Group D Result 2018-19) आज किसी भी समय जारी किया जा सकता है. यह रिजल्ट रेलवे भर्ती बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालयों की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. रिजल्ट जारी किए जाने के बाद कैंडिडेट अपना परिणाम रेलवे भर्ती बोर्ड की विभिन्न क्षेत्रीय कार्यालयों के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है. हालांकि इस समय रेलवे भर्ती बोर्ड और उसके विभिन्न क्षेत्रीय वेबसाइट खुल नहीं रहे है. संभव है अत्यधिक सर्च किए जाने की वजह से रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in का सर्वर स्लो हो गया है.
आरआरबी ग्रुप डी रिजल्ट 2018 के बारे में पूर्व में मिली जानकारी के अनुसार इसे फरवरी में आना था. लेकिन कतिपय कारणों की वजह से इसे अबतक जारी नहीं किया गया है. संभव है कि आज यानी कि मार्च की पहली तारीख को आरआरबी ग्रुप डी का रिजल्ट जारी कर दिया जाए. उल्लेखनीय है कि पूर्व में आरआरबी के अधिकारी अंगराज मोहन ने मीडिया से बात करते हुए बताया था कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर ग्रुप डी का रिजल्ट चुनाव आयोग से पहले आ जाएगा. जिसके बाद मीडिया रिपोर्टों में रिजल्ट फरवरी में आने की बात की गई थी.
ऐसे चेक करें आरआरबी ग्रुप डी 2018-19 का रिजल्ट– RRB Group D 2018-19 Result Date:
स्टेप 1. आवेदकों को सबसे पहले आरआरबी के क्षेत्रीय कार्यालयों के वेबसाइट पर जाना होगा.
स्टेप 2. RRB Group D Result 2018-19 जारी किए जाने के बाद क्षेत्रीय कार्यालयों के वेबसाइट पर आरआरबी ग्रुप डी रिजल्ट का लिंक दिया जाएगा.
स्टेप 3. इस लिंक पर क्लिक करने के बाद उम्मीदवारों से रजिस्ट्रेशन नंबर डेट ऑफ बर्थ जैसी निजी जानकारी मांगी जाएगी.
स्टेप 4. इन जानकारियों को सबमिट करने के बाद RRB Group D Result 2018-19 आपके स्क्रीन पर होगा.
स्टेप 5. RRB Group D Result 2018-19 को डाउनलोड कर अपने पास सुरक्षित रख लें.
RRB Guwahati (www.rrbguwahati.gov.im), RRB Jammu (www.rrbjammu.nic.in), Kolkata (www.rrbkolkata.gov.in), Malda (www.rrbmalda.gov.in), Mumbai (www.rrbmumbai.gov.in), Muzaffarpur (www.rrbmuzaffarpur.gov.in), Patna (www.rrbpatna.gov.in), Ranchi (www.rrbranchi.gov.in), Secunderabad (www.rrbsecunderabad.nic.in), Ahmedabad (www.rrbahmedabad.gov.in), Ajmer (www.rrbajmer.gov.in), Allahabad (www.rrbald.gov.in), Bangalore (www.rrbbnc.gov.in), Bhopal (www.rrbbpl.nic.in), Bhubaneshwar (www.rrbbbs.gov.in), Bilaspur (www.rrbbilaspur.gov.in), Chandigarh (www.rrbcdg.gov.in), Chennai (www.rrbchennai.gov.in), Gorakhpur (www.rrbguwahati.gov.in), Siliguri (www.rrbsiliguri.org). Thiruvananthapuram (www.rrbthiruvananthapuram.gov.in)