नई दिल्लीः रेलवे में नौकरी की ख्वाहिश रखने उन लाखों अभ्यर्थियों को अगले दो दिनों में खुशखबरी मिलने वाली है, जिन्होंने रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ग्रुप डी परीक्षा में हिस्सा लिया था और रिजल्ट का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. आरआरबी ने पिछले साल ग्रुप डी के तहत 62,907 भर्तियों की घोषणा की थी. रेलवे ग्रुप डी के लिए एक करोड़ 80 लाख अभ्यर्थियों ने एग्जाम दिया था. अगले सोमवार को यानी 4 मार्च को आरआरबी के क्षेत्रीय (रिजनल) और केंद्रीय (सेंट्रल) वेबसाइट पर रिजल्ट की घोषणा की जाएगी. अभ्यर्थी रिजल्ट जारी होने के बाद आरआरबी के रिजनल और सेंट्रल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं.
मालूम हो कि रेलवे ने पिछले साल आरआरबी ग्रुप डी की परीक्षाएं जोन वाइज 17 सितंबर से 17 दिसंबर तक आयोजित की थी. एक करोड़ 80 लाख अभ्यर्थियों ने एग्जाम दिया था. इसमें चयनित अभ्यर्थियों को फिजिकल एनडुरेंस टेस्ट से गुजरना होगा. उसके बाद उनका मेडिकल एग्जामिनेशन और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा. इन सारी प्रक्रियाओं में सफल होने के बाद अभ्यर्थियों का फाइनल सेलेक्शन होगा.
आरआरबी ग्रुप डी पोस्ट के लिए चयनित अभ्यर्थियों को 18,000 रुपये वेतन के साथ ही अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी. आरआरबी ग्रुप डी पोस्ट के लिए जनरल कैटिगरी के कैंडिडेट्स को 40 फीसदी, ओबीसी को 30 फीसदी, एससी को 30 फीसदी और एसटी कैंडिडेट्स को 30 फीसदी मार्क्स लाने की जरूरत है. लिखित परीक्षा में पास होने के बाद अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट होगा, जिसमें उन्हें 35 किलोग्राम वजन उठाकर एक ही बार में 2 मिनट में 100 मीटर भागना है. वहीं 4 मिनट 15 सेकंड में उन्हें 1000 मीटर दौड़ना है.
ऐसे चेक करें आरआरबी ग्रुप डी 2018-19 का रिजल्ट– RRB Group D 2018-19 Result Date:
– अभ्यर्थी सबसे पहले आरआरबी के अपने जोन के रिजनल वेबसाइट पर जाएं.
– इसके बाद RRB Group D Result 2018-19 लिंक पर क्लिक करें.
– इस लिंक पर क्लिक करने के बाद अभ्यर्थियों से रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ जैसी जानकारी मांगी जाएगी.
– इन जानकारियों को अंकित करने के बाद RRB Group D Result 2018-19 आपकी स्क्रीन पर दिखेगा.
– RRB Group D रिजल्ट की एक कॉपी भविष्य के लिए सहेजकर रख लें.
ये हैं आरआरबी के रिजनल वेबसाइट्स:
RRB गुवाहाटी- www.rrbguwahati.gov.in
RRB जम्मू- www.rrbjammu.nic.in
RRB कोलकाता- www.rrbkolkata.gov.in
RRB मालदा- www.rrbmalda.gov.in
RRB मुंबई- www.rrbmumbai.gov.in
RRB मुजफ्फरपुर- www.rrbmuzaffarpur.gov.in
RRB पटना- www.rrbpatna.gov.in
RRB रांची- www.rrbranchi.gov.in
RRB सिकंदराबाद- www.rrbsecunderabad.nic.in
RRB अहमदाबाद- www.rrbahmedabad.gov.in
RRB अजमेर- www.rrbajmer.gov.in
RRB इलाहाबाद- www.rrbald.gov.in
RRB बेंगलुरु- www.rrbbnc.gov.in
RRB भोपाल- www.rrbbpl.nic.in
RRB भुवनेश्वर- www.rrbbbs.gov.in
RRB बिलासपुर- www.rrbbilaspur.gov.in
RRB चंडीगढ़- www.rrbcdg.gov.in
RRB चेन्नई- www.rrbchennai.gov.in
RRB गोरखपुर- www.rrbguwahati.gov.in
RRB सिलिगुड़ी- www.rrbsiliguri.org
RRB तिरुवनंतपुरम- www.rrbthiruvananthapuram.gov.in
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…
फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…
जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…
हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…