नई दिल्ली. Railway RRB group D result 2018-19: भारतीय रेलवे में ग्रुप डी की खाली पड़ी 62907 पद को भरने के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड ने पिछले साल योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मंगाया था. आवेदन के बाद आरआरबी ग्रुप डी की परीक्षा देश के अलग-अलग शहरों में बनाए गए एग्जाम सेंटरों पर आयोजित हुई थी. इस भर्ती प्रक्रिया में 1.8 करोड़ उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. कैंडिडेटों की बड़ी संख्या होने के कारण ग्रुप डी की परीक्षा तीन महीने तक चली थी. आज यानी कि चार मार्च सोमवार को ग्रुप डी परीक्षा का रिजल्ट (RRB Group D result 2018-19) जारी होने जा रहा है. जिसे कैंडिडेट रेलवे भर्ती बोर्ड के वेबसाइट rrbcdg.gov.in, indianrailways.gov.i पर जाकर चेक सकते हैं.
आरआरबी ग्रुप डी के लिए आयोजित हुई शारीरिक पात्रता परीक्षा (PET) और कम्पयूटर आधारित लिखित परीक्षा के बाद चयनित उम्मीवदारों की लिस्ट जारी की जानी है. चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट आरआरबी की विभिन्न क्षेत्रीय कार्यालयों के वेबसाइट पर जारी की जाएगी. बता दें कि देश में रेलवे भर्ती बोर्ड के कुल 16 क्षेत्रीय कार्यालय है. इन कार्यालयों की आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट जारी की जाएगी.
आरआरबी की वेबसाइट के जरिए ऐसे चेक करें ग्रुप डी परीक्षा 2018-19 का परिणाम (RRB Group D result 2018-19)
स्टेप 1. सबसे पहले आवेदकों को संबंधित आरआरबी के क्षेत्रीय वेबसाइट rrbcdg.gov.in, indianrailways.gov.i पर जाना होगा.
स्टेप 2. वेबसाइट के होम पेज पर RRB Group D result 2018-19 का लिंक दिया गया है.
स्टेप 3. इस लिंक पर क्लिक करते ही चयनित हुए उम्मीदवारों की पीडीएफ फाइल खुलेगी.
स्टेप 4. RRB Group D result 2018-19 फाइल को डाउनलोड कर प्रिंट करवा कर अपने पास सुरक्षित रख लें.
रेलवे भर्ती बोर्ड के विभिन्न क्षेत्रीय कार्यालय और उनका लिंक
अहमदाबाद – www.rrbahmedabad.gov.in
अजमेर – www.rrbajmer.gov.in
इलाहाबाद – www.rrbald.nic.in
बैंगलोर – www.rrbbnc.gov.in
भोपाल – www.rrbbpl.nic.in
भुवनेश्वर – www.rrbbbs.gov.in
बिलासपुर – www.rrbbilaspur.gov.in
चंडीगढ़ – www.rrbcdg.gov.in
चेन्नई – www.rrbchennai.gov.in
गोरखपुर – www.rrbgkp.gov.in
गुवाहाटी – www.rrbguwahati.gov.in
कोलकाता – www.rrbkolkata.gov.in
मुंबई – www.rrbmumbai.gov.in
पटना – www.rrbpatna.gov.in
रांची – www.rrbranchi.gov.in
सिकंदराबाद – www.rrbsecunderabad.nic.in
आरआरबी ग्रुप डी क्वालिफिकेशन मार्क्स
आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा के लिए विभिन्न वर्ग का क्वालिफिकेशन मार्क्स इस प्रकार है.
सामान्य वर्ग – 40 प्रतिशत
ओबीसी- 30 प्रतिशत
एससी- 30 प्रतिशत
एसटी- 30 प्रतिशत
RRB Group D result 2018-19: आरआरबी ग्रुप डी रिजल्ट 2018-19 मोबाइल पर ऐसे करें चेक
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…