नई दिल्ली. Railway RRB group D result 2018-19: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ग्रुप डी परीक्षा का रिजल्ट आज यानी कि चार मार्च सोमवार को जारी करने वाला है. रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in, www.indianrailways.gov.in पर चयनित उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट आज शाम तीन बजे जारी की जाएगी. शारीरिक पात्रता परीक्षा (PET) और कम्पयूटर आधारित लिखित परीक्षा के बाद चयनित ग्रुप डी के लिए चयनित हुए उम्मीवदारों की लिस्ट जारी की जानी है. उल्लेखनीय है कि 62907 पद की रिक्तियों को भरने के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड ने चयन प्रक्रिया शुरू की थी. जिसमें लिखित परीक्षा 17 सितंबर 2018 से 17 दिसंबर 2018 के बीच आयोजित हुआ था.
आरआरबी ग्रुप डी की परीक्षा में 1.8 करोड़ उम्मीदवार शामिल हुए थे. इस परीक्षा के लिए भारत के अलग-अलग शहरों में एग्जाम सेंटर बनाए गए थे. रेलवे भर्ती बोर्ड की अलग-अलग क्षेत्रीय कार्यालयों के अधीन आयोजित हुई परीक्षा का परिणाम आरआरबी के क्षेत्रीय कार्यालयों के आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाना है. उम्मीदवार अपना रिजल्ट निम्न आसान स्टेप को फॉलो करते हुए कर सकते हैं.
मोबाइल पर ऐसे चेक करें आरआरबी ग्रुप डी 2018-19 का रिजल्ट (RRB Group D result 2018-19)
स्टेप 1. सबसे पहले आवेदकों को अपने मोबाइल के ब्राउजर पर जाना होगा.
स्टेप 2. यहां संबंधित आरआरबी के क्षेत्रीय वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in, indianrailways.gov.in पर जाएं.
स्टेप 3. यहां ग्रुप डी रिजल्ट का लिंक दिया गया है.
स्टेप 4. लिंक पर क्लिक करने के बाद RRB Group D result 2018-19 की पीडीएफ फाइल खुलेगी.
स्टेप 5. RRB Group D result 2018-19 डाउलोड कर अपने मोबाइल में सुरक्षित रख लें.
RRB Guwahati (www.rrbguwahati.gov.im), RRB Jammu (www.rrbjammu.nic.in), Kolkata (www.rrbkolkata.gov.in), Malda (www.rrbmalda.gov.in), Mumbai (www.rrbmumbai.gov.in), Muzaffarpur (www.rrbmuzaffarpur.gov.in), Patna (www.rrbpatna.gov.in), Ranchi (www.rrbranchi.gov.in), Secunderabad (www.rrbsecunderabad.nic.in), Ahmedabad (www.rrbahmedabad.gov.in), Ajmer (www.rrbajmer.gov.in), Allahabad (www.rrbald.gov.in), Bangalore (www.rrbbnc.gov.in), Bhopal (www.rrbbpl.nic.in), Bhubaneshwar (www.rrbbbs.gov.in), Bilaspur (www.rrbbilaspur.gov.in), Chandigarh (www.rrbcdg.gov.in), Chennai (www.rrbchennai.gov.in), Gorakhpur (www.rrbguwahati.gov.in), Siliguri (www.rrbsiliguri.org). Thiruvananthapuram (www.rrbthiruvananthapuram.gov.in)
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…