RRB Group D Recruitment 2020: आरआरबी ग्रुप डी के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को मिलेगी इतनी सैलरी, rrbcdg.gov.in पर जानें सारी जानकारी

RRB Group D Recruitment 2020: आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा 2019 के लिए 1 करोड़ से ज्यादा उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. आरआरबी परीक्षा कराने के लिए एजेंसी की नियुक्ति पर काम कर रहा है. हालांकि अभी ग्रुप डी की एजेंसी के चयन के लिए परीक्षा केंद्र का टेंडर नहीं निकाला गया है. ऐसे में ग्रुप डी की परीक्षा में अभी भी समय बाकी है. इस संबंध में अधिक जानकारी हासिल करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर मौजूद नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं. रेलवे ग्रुप डी के कर्मचारियों को 18000 रुपए के शुरुआती वेतन के साथ सातवें वेतनमान के पे मैट्रिक्स लेवल 1 के मुताबिक सैलरी मिलेगी.

Advertisement
RRB Group D Recruitment 2020: आरआरबी ग्रुप डी के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को मिलेगी इतनी सैलरी, rrbcdg.gov.in पर जानें सारी जानकारी

Aanchal Pandey

  • April 6, 2020 3:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

RRB Group D Recruitment 2020: आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा की तारीख जारी होने का उम्मीदवार बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा 2019 के लिए 1 करोड़ से ज्यादा उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. आरआरबी परीक्षा कराने के लिए एजेंसी की नियुक्ति पर काम कर रहा है. हालांकि अभी ग्रुप डी की एजेंसी के चयन के लिए परीक्षा केंद्र का टेंडर नहीं निकाला गया है. ऐसे में ग्रुप डी की परीक्षा में अभी भी समय बाकी है. इस संबंध में अधिक जानकारी हासिल करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर मौजूद नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं. नोटिफिकेशन में भर्ती के संबंध में विस्तृत जानकारी दी हुई है.

बता दें कि ग्रुप डी के पदों पर उम्मीदवारों के चयन के लिए पहली स्टेज में कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा आयोजित की जाएगी. दूसरे स्टेज में शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी. पहली स्टेज की सीबीटी में पास होने वाले उम्मीदवार ही दूसरे स्टेज की परीक्षा में भाग ले सकेंगे. दूसरे स्टेज के बाद उम्मीदवारों की डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी. उम्मीदवारों को सलाह है कि भर्ती से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. लेटेस्ट अपडेट के आते ही उसे आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा.

RRB Group D की सैलरी

रेलवे ग्रुप डी के कर्मचारियों को 18000 रुपए के शुरुआती वेतन के साथ सातवें वेतनमान के पे मैट्रिक्स लेवल 1 के मुताबिक सैलरी मिलेगी. मालूम हो कि PB-1 के तहत चयनित उम्मीदवारों को प्रति महीने 15600-60600 की सैलरी मिलेगी. PB-2 के तहत चयनित उम्मीदवारों को प्रति महीने 29900-104400 की सैलरी मिलेगी. PB-3 के तहत चयनित उम्मीदवारों को प्रति महीने 46800-117300 की सैलरी मिलेगी. PB-5 के तहत चयनित उम्मीदवारों प्रति महीने 112200-201000 की सैलरी मिलेगी.

कर्मचरियों को मिलेंगे ये भत्ते

ग्रुप डी के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को सैलरी के साथ-साथ महंगाई भत्ता, दैनिक भत्ता, परिवहन भत्ता, मकान किराया भत्ता, अवकाश के मामले में मुआवजा, नाइट ड्यूटी के लिए भत्ता, निर्धारित वाहन भत्ता और ओवरटाइम भत्ता मिलेगा.

CBSE Exam 2020 Date: सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं एग्जाम 2020 की नई तारीखों का ऐलान होगा जल्द, cbse.nic.in पर जानें सारी जानकारी

Bihar BSEB 10th Result 2020: बिहार बोर्ड दसवीं मैट्रिक परीक्षा रिजल्ट 2020 जल्द होगा जारी @biharboardonline.bihar.gov.in

Tags

Advertisement