RRB Group D Physical Efficiency Test 2019: रेलवे रिक्रूटमेंट सेल और भारतीय रेलवे ने आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा के फिजिकल एफिशियंसी टेस्ट की तारीख का ऐलान कर दिया है. आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक परीक्षा 27 मार्च को आयोजित हो सकती है. आइए आपको बताते हैं पीईटी, पीएमटी और डीवी चरण के बारे में.
नई दिल्ली. रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (आरआरसी) और सेंट्रल रेलवे ने आरआरबी ग्रुप डी पीईटी परीक्षा की तारीख का ऐलान कर दिया है. आरआरसी के आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक पीईटी 27 मार्च से शुरू हो सकता है. हालांकि आरआरबी ग्रुप पीईटी टेस्ट 2019 की असली तारीख कॉल लेटर में दर्ज होगी. जिन उम्मीदवारों ने कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) क्लियर कर लिया है, वह पीईटी में बैठ सकते हैं.
2018 में आयोजित हुई रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (आरआरबी) की ग्रुप डी परीक्षा के नतीजों का ऐलान कर दिया गया है. जिन उम्मीदवारों ने रेलवे ग्रुप डी परीक्षा 2018 में कामयाबी हासिल की है, उन्हें अब फिजिकल एफिशियंसी टेस्ट (पीईटी), प्री मेडिकल टेस्ट (पीएमटी) और डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन (डीवी) की प्रक्रिया से गुजरना होगा. आइए आपको पीईटी/पीएमटी और डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन जैसे चरणों से रूबरू कराते हैं.
आरआरबी के नोटिफिकेशन के मुताबिक, पीईटी,पीएमटी,डीवी मार्च के तीसरे या चौथे हफ्ते में आयोजित हो सकते हैं. आरआरबी उम्मीदवारों को पीईटी,पीएमटी और डीवी में भाग लेने के लिए उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस या ई-मेल आईडी पर अपडेट मिलेगा.
क्या होगा फिजिकल एफिशियंसी टेस्ट में: जिन उम्मीदवारों ने आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा 2018-19 पास कर ली है, उन्हें पीईटी में 35 किलो का वजन उठाकर 2 मिनट में 100 मीटर की दूरी तय करनी होगी. इस दौरान एक बार भी वजन जमीन पर नहीं रखना है. इसके अलावा 4 मिनट 15 सेकंड में 1000 मीटर की दौड़ भी पूरी करनी होगी. वहीं महिला उम्मीदवारों को 20 किलो का वजन उठाकर 2 मिनट में 100 मीटर की दूरी पार करनी होगी. इसके अलावा 5 मिनट 40 सेकंड में 1000 मीटर की दौड़ तय करनी होगी.
डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन एंड मेडिकल टेस्ट: पीईटी पास करने वाले उम्मीदवारों को वेरिफिकेशन राउंड के लिए बुलाया जाएगा. इसमें उन्हें अपने सभी ओरिजनल दस्तावेजों को दिखाना होगा, जिसे आरआरबी अधिकारी वेरिफाई करेंगे. जॉइनिंग से पहले उम्मीदवारों को मेडिकल फिटनेस टेस्ट पास करना होगा, जिसे रेलवे प्रशासन आयोजित करेगा.
IGNOU OPENMAT XLV 2019: इंग्नू ओपेनमेट एक्सएलवी 2019 एडमिट कार्ड रिलीज @ignou.ac.in