Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • RRB Group D Level 1 Application Status 2019: आरआरबी ग्रुप D रिजेक्ट हुए फॉर्म का फाइनल स्टेट्स 6 सितंबर को होगा जारी rrbcdg.gov.in

RRB Group D Level 1 Application Status 2019: आरआरबी ग्रुप D रिजेक्ट हुए फॉर्म का फाइनल स्टेट्स 6 सितंबर को होगा जारी rrbcdg.gov.in

RRB Group D Level 1 Application Status 2019: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया है. बोर्ड ने जानकारी दी है कि ग्रुप डी लेवल 1 भर्ती के लिए फाइनल आवेदन की स्थिति को स्थगित कर रहे हैं. अब उम्मीदवार 6 सितंबर, 2019 को एसएमएस और ईमेल द्वारा अंतिम स्थिति देख पाएंगे. इससे पहले, रेलवे को 31 अगस्त, 2019 तक स्थिति स्पष्ट करनी थी.

Advertisement
RRB JE CBT 2 Paper Leak
  • August 31, 2019 10:32 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. RRB Group D Level 1 Application Status 2019: रेलवे भर्ती बोर्ड, आरआरबी ने आरआरबी ग्रुप डी एप्लिकेशन स्टेटस 2019 के रिजेक्ट फॉर्म के मामले पर फाइनल डेट को आगे बढ़ा दिया है. डेट को अब 31 अगस्त से आगे बढ़ाकर 6 सितंबर 2019 कर दिया गया है. बोर्ड अब अंतिम रिजल्ट नोटिस जारी करेगा. रेलवे की रीजनल आधिकारिक साइटों rrbchennai.gov.in, rrbajmer.gov.in, rrbmumbai.gov.in, पर आप रिजेक्ट फॉर्म के स्टेट्स आदि को देख पाएंगे.

आरआरबी ने आधिकारिक नोटिस जारी कर तारीख आगे बढ़ाने की जानकारी दी. आधिकारिक नोटिस के अनुसार, प्राप्त शिकायतों पर अंतिम निर्णय 6 सितंबर, 2019 को लिया जाएगा. साथ ही उम्मीदवारों को एसएमएस और ईमेल के माध्यम से सूचित किया जाएगा. नोटिस में यही भी जानकारी दी गई है कि शिकायतों पर फैसला फाइनल होगा. उम्मीदवारों को नियमित रूप से आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक करने की सलाह दी जाती है.

हालांकि, बोर्ड ने लेवल 1 के पदों की आवेदन स्थिति पर फाइनल डिसीजन में देरी होने के पीछे की वजह का खुलासा नहीं किया है. कई कैंडिडेट की बोर्ड द्वारा उनकी तस्वीरें, हस्ताक्षर आदि के आधार पर उनकी उम्मीदवारी खारिज कर दी गई थी.

रेलवे आरआरबी ग्रुप डी 2019 के माध्यम से 1,03,769 रिक्तियां भरेगा. रेलवे भर्ती सेल द्वारा भरे जाने वाले लेवल 1 ग्रुप डी के पदों में विभिन्न तकनीकी विभागों (इलेक्ट्रिकल, इंजीनियरिंग, मैकेनिकल और एस एंड टी विभागों) में ट्रैक मेनटेनर ग्रेड IV, हेल्पर/असिस्टेंट, असिस्टेंट पॉइंट्समैन और लेवल 1 के पद शामिल हैं. उसी के लिए आधिकारिक अधिसूचना 12 मार्च, 2019 को जारी की गई थी. उम्मीदवार आरआरबी या आरआरसी की आधिकारिक साइट से मामले की जांच कर सकते हैं.

CFTRI Recruitment 2019: सेंट्रल फूड टेक्नोलॉजिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट ने सीनियर रिसर्च फेलो के पदों पर निकाली बंपर वैकेंसी, www.cftri.res.in पर करें अप्लाई

Jadavpur University Recruitment 2019: जादवपुर यूनिवर्सिटी ने प्रोजेक्ट फेलो के पदों पर निकाली बंपर वैकेंसी, www.jaduniv.edu.in पर करें अप्लाई

Tags

Advertisement