RRB Group D Level 1 2019: भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप डी के 1 लाख से ज्यादा रिजेक्ट हुए फॉर्मों की जांच फिर से कर रहा है और विभाग की तरफ से अभ्यर्थियों के फॉर्म का फाइनल स्टेट्स भब 31 अगस्त को जारी किया जाएगा.
नई दिल्ली. RRB Group D Level 1 2019: भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड, आरआरबी ग्रुप डी के रिजेक्ट हुए फॉर्मों की रिचेकिंग फिर से कर रहा है और ग्रुप डी फॉर्म का फाइनल स्टेट्स 31 अगस्त तक अभ्यर्थियों को ई-मेल और एसएमएस के जरिए भेजेगा. आरआरबी ग्रुप डी के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को सलाह है कि वो विभाग क ऑफिशियल वेबसाइट समय-समय पर चेक करते रहें ताकि कोई महत्वपूर्ण सूचना न छूटने पाए. आपको बता दें कि भारतीय रेलवे भर्ती ने आरआरबी ग्रुप के लगभग 1 लाख से ज्यादा फॉर्मों को रिजेक्ट कर दिया था. फॉर्म रिजेक्ट करने के बाद अभ्यर्थी परेशान थे और कई बार रेल मंत्री पीयूष गोयल को भी इस मुद्दें को लेकर ट्विट कर चुके थे. इसलिए भारतीय रेलवे बोर्ड ग्रुप डी के फॉर्मों की रिचेकिंग फिर से कर रहा है.
रेलवे ग्रुप डी फॉर्म अभ्यर्थियों को गलत फोटो का हवाला देकर रिजेक्ट किया था. भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड इस भर्ती के जरिए रेलवे ग्रुप डी के कुल 103769 पदों पर नियुक्तियां करेगा. आरआरबी ग्रुप डी पदों पर भर्ती के लिए भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड की तरफ से सीबीटी परीक्षा सिंतबर और अक्टूबर में आयोजित की जाएगा. हालांकि भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड की तरफ से एग्जाम के लिए कोई निर्धारित तिथि नहीं घोषित की गई है.
https://www.youtube.com/watch?v=m_nWAcDh6nw
भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड की तरफ से ग्रुप डी-1 पदों पर अभ्यर्थियों का चयन सीबीटी एग्जाम, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट, मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के बाद किया जाएगा. आरआरबी ग्रुप डी पदों पर होने वाली चयन प्रक्रिया की जानकारी अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं.