RRB Group D Fee Refund: आरआरबी ग्रुप-डी परीक्षा की फीस वापसी के लिए बैंक डिटेल भरने की आखिरी तारीख बढ़ी

RRB Group D Fee Refund: भारतीय रेलवे के रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने ग्रुप डी सीबीटी लेवल 1 परीक्षा का आयोजन किया था. परीक्षा के बाद अभ्यार्थियों की फीस लौटाने की प्रक्रिया चल रही है. इसके लिए अभ्यार्थी बैंक की जानकारी आधिकारिक वेबसाइट rrb.gov.in पर भर सकते हैं. इसकी अंतिम तारीख में बदलाव किए गए हैं.

Advertisement
RRB Group D Fee Refund: आरआरबी ग्रुप-डी परीक्षा की फीस वापसी के लिए बैंक डिटेल भरने की आखिरी तारीख बढ़ी

Aanchal Pandey

  • April 5, 2019 2:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. भारतीय रेलवे के रेलवे भर्ती बोर्ड, आरआरबी ने आरआरबी ग्रुप डी सीबीटी लेवल 1 पोस्ट परीक्षा शुल्क की वापसी शुरू कर दी है. इसके लिए आधिकारिक सूचना जारी करके कहागया था कि उम्मीदवार अपने बैंक की जानकारी अपडेट कर दें. जो उम्मीदवार अपने बैंक विवरण को अपडेट नहीं कर पाए वो अब आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाकर बैंक विवरणों को संशोधित कर सकते हैं.

उम्मीदवार 10 अप्रैल 2019 तक अपने बैंक विवरण सही कर सकते हैं. इसके बाद बैंक विवरण अपडेट नहीं किया जा सकता है. आरआरबी की वेबसाइट पर आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है कि यह देखा गया है कि, बड़ी संख्या में उम्मीदवारों द्वारा अभी तक बैंक खाते के विवरण को देना बाकी है. इसलिए, एक विशेष मामले के रूप में आरआरबी ने बैंक खाते के विवरण को सही करने के लिए अंतिम तिथि बढ़ाने का निर्णय ले रहा है. जो उम्मीदवार इसके बाद बैंक खाते के विवरण को संशोधित नहीं कर पाएंगे उनके फीस वापसी के लेनदेन फेल होने का आरआरबी जिम्मेदार नहीं होगा.

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपने बैंक विवरण को अपडेट करने के लिए इस अंतिम अवसर का उपयोग करें. अधिसूचना में आगे लिखा गया है, इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि 10 अप्रैल 2019 से पहले आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइटों पर उपलब्ध कराए गए अपडेट बैंक खाता लिंक के माध्यम से अपने बैंक खाते के विवरण को सही करने के लिए इस अंतिम अवसर का उपयोग करें.

बता दें कि इससे पहले फीस वापसी लिंक 22 मार्च से 28 मार्च 2019 तक सक्रिय था. इसी तारीख को आगे बढ़ाकर अब 10 अप्रैल 2019 कर दिया गया है क्योंकि बहुत से उम्मीदवार अभी तक अपने बैंक खातों की जानकारी नहीं दे पाएं हैं. आरआरबी इस तरह से तारीख आगे नहीं बढ़ाता है. आरआरबी ने उम्मीदवारों की संख्या ज्यादा होने के कारण इसे विशेष मामला माना है.

SSC GD Constable 2018 result: एसएससी जीडी कांस्टेबल 2019 सीबीटी रिजल्ट 31 मई को होगा जारी @ssc.nic.in

BSEB Bihar Board 12th Compartmental Exam 2019: बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट 2019 कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू @biharboardonline.gov.in

Tags

Advertisement