RRB Group D Exam Date 2019: रेलवे रिक्रटमेंट बोर्ड किसी भी समय ग्रुप डी एग्जाम डेट जारी कर सकता है. इसलिए आरआरबी ग्रुप डी पदों पर अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर नजर रखें. हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से ये खबर दी जा रही है कि बोर्ड जल्द ही एग्जाम डेट का जारी कर सकता है लेकिन बोर्ड की ओर से अभी तक इस तरह का कोई एैलान नहीं किया गया है.
नई दिल्ली. RRB Group D Exam Date 2019, रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड बोर्ड्स (RRBs) ग्रुप डी की एग्जाम डेट, एडमिट कार्ड की अधिसूचना किसी भी समय पब्लिश कर सकता है. इसलिए आरआरबी के पदों पर अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की ऑफिशियल साइट rrbcdg.gov.in पर नजर बनाए रखें. आरआरबी द्वारा नोटिफिकेशन पब्लिश करने की अफवाहें सोशल मीडिया, प्रमख दैनिक अखबारों और रिपोर्ट्स में हैं. लेकिन जैसा कि हम आरआरबी जेई रिजल्ट में देख चुके हैं. कि को कोई नहीं बता सकता कि कब आरआरबी नोटिफिकेशन प्रकाशित करेगा.
रेलवे भर्ती बोर्ड ने अभी दो दिन पहले आरआबी जेई कम्प्यूटर आधारित टेस्ट (CBT2) का रिजल्ट घोषित किया है. इस रिजल्ट के ऐलान से पहले किसी को पता नहीं था कि परीक्षा परिणाम कब घोषित किया जाएगा. लेकिन रेलवे ने बिना कोई जानकारी दिए रिजल्ट की घोषणा कर सबको चौंका दिया. जबकि कई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि आरआरबी जेई सीबीटी2 एग्जाम का रिजल्ट 15 नवंबर तक जारी कर सकता है.
पिछली फरवरी के अंत में आरआरबी ने सात प्रमुख नोटिफिकेशन पब्लिश किए. जिनमें RRB CEN 01/2018, ALP और टेक्नीशियन रिक्रूटमेंट, RRB CEN 02/2018 ग्रुप डी के लिए, RRB CEN 03/2018 जेई के लिए, RRB CEN 01/2019 एनटीपीसी के लिए, RRB CEN 02/2019 पैरामेडिकल के लिए, RRB CEN 03/2019 मिनिस्ट्रेरियल, और RRB CEN 01/2019 ग्रुप डी के लिए.
इन सभी रिक्रूटमेंट्स के लिए आरआरबी की तरफ से कभी वास्तविक डेट का ऐलान नहीं किया गया कि परीक्षा की तारीख कब जारी की जाएगी या आंसर की कब रिलीज होगी. या परीक्षा से कितने दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा. परीक्षा तिथि कब घोषित की जाएगी ये पूरी तरह से बोर्ड के ऊपर है.
फिरभी पूर्वानुमानित और अपेक्षित तारीखों के बारे में रिपोर्ट्स और मीडिया पर भरोसा करने के अलावा और कोई दूसरा विकल्प नहीं है. ऐसा इसलिए है क्योंकि अभी तक शेड्यूल के बारे में आरआरबी की तरफ से किसी तरह की तारीख का ऐलान नहीं किया गया है. आरआरबी ग्रुप डी के लिए अप्लाई कर चुके अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि किसी तरह की अपवाह से बचने के लिए आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जरूर नजर डालते रहें.
Also Read:
SSC MTS Result 2019: एसएससी एमटीएस टियर-1 एग्जाम रिजल्ट कल 5 नवंबर को जारी होगा @ ssc.nic.in