Advertisement

रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में हुई देरी, अब इस तारीख से शुरू होंगे CBT

नई दिल्ली, रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में अब एक बार फिर देरी हो रही है, अब ये परीक्षा जुलाई के अंतिम सप्ताह की बजाय 17 अगस्त से शुरू होगी. रेलवे भर्ती बोर्ड ने गुरुवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस जारी कर इस बात की घोषणा की है. रेलवे ने कहा कि 17 जुलाई […]

Advertisement
रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में हुई देरी, अब इस तारीख से शुरू होंगे CBT
  • June 30, 2022 7:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली, रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में अब एक बार फिर देरी हो रही है, अब ये परीक्षा जुलाई के अंतिम सप्ताह की बजाय 17 अगस्त से शुरू होगी. रेलवे भर्ती बोर्ड ने गुरुवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस जारी कर इस बात की घोषणा की है. रेलवे ने कहा कि 17 जुलाई से रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी, ये परीक्षा कई चरणों में होगी. इस बार अभ्यर्थियों का आधार वेरिफिकेशन भी किया जाएगा, बता दें कि पहले रेलवे ने कहा था कि रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा जुलाई के अंतिम सप्ताह से शुरू होगी और सितंबर तक चलेगी, ऐसे में उम्मीदवार परीक्षा की तैयारियों में जुटे थे और अपने एडमिट कार्ड और एग्जाम सिटी की डिटेल आने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन अब उन्हें परीक्षा के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा.

इस दिन जारी होंगे एडमिट कार्ड

पहले के नियमों के हिसाब से ये कहा जा सकता है चार दिन पहले 13 अगस्त या 14 अगस्त से एडमिट कार्ड जारी होने शुरू होंगे, और 10 दिन पहले यानी 7 अगस्त को एग्जाम की डिटेल जारी की जाएगी. रेलवे की इस भर्ती में ग्रुप डी की 1.03 लाख वैकेंसी भरी जाएंगी, बता दें ग्रुप डी पदों पर भर्ती के लिए 1 करोड़ 15 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. ग्रुप डी भर्ती (लेवल-1) में चयन सिंगल स्टेज एग्जाम से होगा, इसके बाद दूसरा सीबीटी नहीं होगा. रेलवे ग्रुप डी भर्ती में उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) और शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) के आधार पर किया जाएगा और सीबीटी में सफल उम्मीदवारों को पीईटी में बुलाया जाएगा.

परीक्षा पैटर्न

पेपर 100 नंबर का होगा और प्रश्न भी 100 होंगे, प्रत्येक प्रश्न 1-1 नंबर का होगा. परीक्षा में कुल 90 मिनट का समय दिया जाएगा, इसमें जनरल साइंस से 25, मैथ्स से 25, जनरल इंटेलीजेंस एंड रीजनिंग से 30, जनरल अवेयरनेस एंड करेंट अफेयर से 20 प्रश्न पूछे जाएंगे. बता दें परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी की जाएगी जिसके तहत प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काट लिए जाएंगे. लिखित परीक्षा (सीबीटी) में पास होने के लिए ईडब्ल्यूएस को 40 प्रतिशत, सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 40 प्रतिशत, ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर) को 30 प्रतिशत, एससी व एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 30-30 प्रतिशत न्यूनतम अंक लाने होंगे.

 

Changes From 1 july: कल से होने जा रहे हैं ये बड़े बदलाव, जुर्माने से बचने का आज भर मौका

मणिपुर में भूस्खलन, आर्मी के  50 से ज्यादा जवान दबे, 6 शव बरामद

Tags

hindi news News in Hindi railway exam agency railway exam dates railway group d railway group d exam date railway group d exam dates railway isolated ministerial exam dates railway leve 1 exam date railway level 1 exam dates railway recruitment board railway recruitment exam dates rrb rrb admit card rrb exam dates rrb group d rrb group d admit card rrb group d exam date rrb group d exam dates rrb ntpc admit card rrb ntpc exam agency rrb ntpc exam date rrb ntpc exam pattern rrb ntpc exam schedule rrb ntpc full schedule rrb ntpc syllabus rrb ntpc vacacy RRB-NTPC rrc group d rrc group d exam date rrc group d exam dates rrc group d exam schedule sarkari naukri Sarkari Result आरआरबी आरआरबी एनटीपीसी आरआरबी एनटीपीसी तिथि आरआरबी एनटीपीसी शेड्यूल आरआरबी ग्रुप डी आरआरबी ग्रुप डी एडमिट कार्ड आरआरबी ग्रुप डी भर्ती आरआरबी-एनटीपीसी परीक्षा आरआरसी ग्रुप डी आरआरसी ग्रुप डी परीक्षा तिथि आरआरसी ग्रुप डी भर्ती रेलवे एनटीपीसी एग्जाम शेड्यूल रेलवे ग्रुप डी परीक्षा तिथि रेलवे ग्रुप डी भर्ती रेलवे परीक्षा तिथि रेलवे भर्ती रेलवे भर्ती परीक्षा तिथि
Advertisement