RRB Group D Answer Key 2018: रेलवे भर्ती बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ग्रुप डी का आंसर की जल्द जारी किया जाएगा. बता दें कि ग्रुप डी के पिछले साल 17 सिंतबर से 17 दिंसबर के बीच परीक्षाएं आयोजित हुई थी. आंसर की के जरिए कैंडिडेट अपने परिणाम का मूल्याकंन कर सकेंगे.
नई दिल्ली. RRB Group D Answer Key 2018: रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप डी की परीक्षा का आंसर की जनवरी के दूसरे सप्ताह में जारी किया जाएगा. रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) के एक आला अधिकारी ने आंसर की के बारे में बताते हुए कहा कि ग्रुप डी की आंसर की 11 जनवरी को जारी की जाएगी. बता दें कि ग्रुप डी भर्ती परीक्षा 17 सिंतबर से 17 दिंसबर 2018 तक आयोजित हुई थी. इस परीक्षा में करीब 1.89 करोड़ कैंडिडेट शामिल हुए थे. रेलवे ग्रुप डी की आंसर की आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी. जहां से कैंडिडेट अपने परिणाम का मूल्याकंन कर सकते हैं.
रेलवे ग्रुप डी की आंसर की जारी किए जाने के बारे में बात करते हुए भारतीय रेलवे के आला अधिकारी अंगराज मोहन ने बताया कि आरआरीबी ग्रुप डी की परीक्षा की आंसर की 11 जनवरी 2019 को वेबसाइट पर दे दी जाएगी. आंसर की पर किसी भी कैंडिडेट को यदि कोई आपत्ति हो तो वो 17 जनवरी तक अपनी आप्तित दर्ज करा सकते हैं. बताते चले कि रेलवे ने पिछले साल 62,907 रिक्तियों को भरने के लिए आवेदन मंगाए थे.
गौरतलब हो कि रेलवे की नौकरी के लिए हर साल भारत के लाखों युवा तैयारी करते है. बता दें कि ग्रुप डी की परीक्षा को पास करने वाले कैंडिडेटों को शारीरिक पात्रता परीक्षा (PET) की बाधा पार करना होगा. जिसके बाद आखिरी पड़ाव के रूप में इंटरव्यू आयोजित होती है. इन दोनों की तारीखें बाद में जारी की जाएंगी. 11 जनवरी को जारी होने वाली रेलवे ग्रुप डी की आंसर की से कैंडिडेट अपने परिणाम का आंकलन कर पाएंगे. जिसके बाद वो अपने आगे की तैयारियों को तेज कर सकते हैं.
MP SET Exam 2018: एमपी सेट की परीक्षा 17 जनवरी से 24 जनवरी तक होगी आयोजित, देखें पूरा कार्यक्रम
https://www.youtube.com/watch?v=QROaBxTKHTI