नई दिल्ली. RRB Group D Admit Card 2018: भारतीय रेलवे इन दिनों आरआरबी समूह डी परीक्षा का आयोजन कर रहा है. इसके लिए 29 अक्टूबर से होने वाली परीक्षाओं के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) समूह डी प्रवेश पत्र आज 25 अक्टूबर को थोड़ी देर में जारी किये जाएंगे. बता दें कि 29 अक्टूबर से होने वाली परीक्षाओं के लिए ई-कॉल लैटर गुरुवार, 25 अक्टूबर से डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे.
इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के अलावा अन्य क्षेत्रीय वेबसाइटों से इसे डाउनलोड कर सकते हैं. इसके बारे में जानकारी देते हुए आरआरबी के अधिकारी अंगराज मोहन ने बताया कि सभी आधिकारिक क्षेत्रीय वेबसाइटों पर प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे. बता दें कि 27 और 28 अक्टूबर को कोई परीक्षा नहीं होगी.
उम्मीदवारों को आरआरबी समूह डी प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइटों पर जाना होगा और आरआरबी समूह डी प्रवेश पत्र 2018 लिंक पर क्लिक करना होगा. इसके बाद उम्मीदवारों को दिए गए बॉक्स में अपना पंजीकरण नंबर, जन्मतिथि और अन्य विवरण दर्ज करने होंगे. इसके बाद कंप्यूटर स्क्रीन पर आरआरबी प्रवेश पत्र दिखाई देगा. उम्मीदवार इसका प्रिंट ले लें.
इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि परीक्षा केंद्र पर अपना हॉल टिकट ले जाना ना भूलें. बोर्ड ने 29 अक्टूबर से 17 दिसंबर तक समूह डी परीक्षाओं की तिथि और शहर पर जानकारी पहले ही जारी कर दी है. बता दें कि आरआरबी उन उम्मीदवारों के लिए भी परीक्षा आयोजित करेगा जो प्राकृतिक आपदाओं या अन्य कारणों से ग्रुप डी परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए हैं. आदिवासी हड़ताल के कारण, ओडिशा और कोलकाता के कई उम्मीदवार 26 सितंबर को परीक्षा में शामिल नहीं हो सके थे.
उम्मीदवार अपने आरआरबी समूह डी परीक्षा 2018 के प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए निम्न आधिकारिक वेबसाइटों पर जा सकते हैं.
आरआरबी गुवाहाटी (http://www.rrbguwahati.gov.in)
आरआरबी जम्मू (http://www.rrbjammu.nic.in)
आरआरबी कोलकाता (http://www.rrbkolkata.gov.in)
आरआरबी मालदा (http://www.rrbmalda.gov.in)
आरआरबी मुंबई (http://www.rrbmumbai.gov.in)
आरआरबी मुजफ्फरपुर (http://www.rrbmuzaffarpur.gov.in)
आरआरबी पटना (http://www.rrbpatna.gov.in)
आरआरबी रांची (rrbranchi.gov.in)
आरआरबी सिकंदराबाद (rrbsecunderabad.nic.in)
आरआरबी अहमदाबाद (http://www.rrbahmedabad.gov.in)
आरआरबी अजमेर (rrbajmer.gov.in)
आरआरबी इलाहाबाद (rrbald.gov.in)
आरआरबी बैंगलोर (rrbbnc.gov.in)
आरआरबी भोपाल (http://www.rrbbpl.nic.in)
आरआरबी भुवनेश्वर (http://www.rrbbbs.gov.in)
आरआरबी बिलासपुर (http://www.rrbbilaspur.gov.in)
आरआरबी चंडीगढ़ (http://www.rrbcdg.gov.in)
आरआरबी चेन्नई (http://www.rrbchennai.gov.in)
आरआरबी गोरखपुर (http://www.rrbguwahati.gov.in)
आरआरबी सिलीगुड़ी (http://www.rrbsiliguri.org)
आरआरबी तिरुवनंतपुरम (rrbthiruvananthapuram.gov.in)
कई यूजर्स के मन में सवाल रहता है कि व्हाट्सएप कॉल को रिकॉर्ड करना संभव…
नई दिल्ली: अमेरिकन सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के अनुसार वॉटरक्रेस पोषक तत्वों से…
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कार प्रदूषण जांच में फेल हो गई है। आरोप…
ख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर बिहार दौरे पर आने वाले हैं और वोटरों से…
रजत ने अपनी पुरानी जिंदगी के बारे में भी कई खुलासे किए। उन्होंने कहा कि…
चुनाव आयोग ने इस कैश कांड में मुंबई के नालासोपारा में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव…