RRB Group D Admit Card 2018: रेलवे भर्ती बोर्ड आरआरबी ने आरआरबी समूह डी परीक्षा के बारे में 06 सितंबर को कई महत्वूरण घोषणाएं की है. आरआरबी के द्वारा जारी नोटिफेकिशन के अनुसार 13 सितंबर को इस परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे. वहीं हम आज यहां आपको बताने जा रहे हैं 10 बड़ी और महत्वपूर्ण बातें जिन्हें जानना आपके लिए जरुरी है.
नई दिल्ली. आरआरबी समूह डी प्रवेश पत्र 2018 के लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in से 13 सितंबर, 2018 से डाउनलोड किये जा सकते हैं. भारतीय रेलवे के द्वारा 63 हजार पदों पर भर्ती के लिए ये परीक्षा आयोजित की जा रही है. परीक्षा रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) समूह डी सीबीटी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार परीक्षा तिथि से 4 दिन पहले रेलवे प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में सक्षम होंगे. परीक्षा केंद्र पर उम्मीदवारों के लिए प्रवेश पत्र के साथ फोटो पहचान प्रमाण लाना अनिवार्य है.
आरआरबी रेलवे समूह डी के अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर समूह डी 2018 प्रवेश पत्र, आईडी प्रमाण, और पासपोर्ट आकार फोटो लाना होगा. 09 सितंबर को कंप्यूटर आधारित परीक्षण, भौतिक दक्षता परीक्षण, दस्तावेज़ सत्यापन के लिए अलग हॉल टिकट या कॉल लेटर के संबंध में जानकारी दी जाएगी. अभ्यर्थी नीचे रेलवे आरआरबी समूह डी प्रवेश पत्र 2018 की पूरी तिथियां देख सकते हैं.
आरआरबी समूह डी प्रवेश पत्र 2018: उम्मीदवारों को इन 10 बातों का ध्यान रखना होगा.
1- 13 सितंबर को एडमिट कार्ड जारी होने के बाद अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लें.
2- 09 सितंबर को सीबीटी, मॉक टेस्ट के लिए लिंक सक्रिय होगा.
3- एससी-एसटी के उम्मीदवारों के लिए 10 सितंबर को मुफ्त ट्रेन के टिकट जारी किए जाएंगे.
4- आरआरबी समूह डी परीक्षा 17 सितंबर से होंगी.
5- उम्मीदवार परीक्षा केंद्र पर अपने एडमिट कार्ड के साथ एक पहचान पत्र ले जाना ना भूलें.
6- 09 सितंबर को आरआरबी परीक्षा केंद्र, शहर, और शिफ्ट के बारे में जानकारी सार्वजनिक करेगा.
7- परीक्षा केंद्र पर कोई भी प्रतिबंधित वस्तु ले जाने से बचें
8- परीक्षा के दौरान गैरकानूनी एक्टिविटीज पर आपकी उम्मीदवारी निरस्त की जा सकती है.
9- उम्मीदवार परीक्षा के समय से आधा घंटा पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाएं.
10- परीक्षा से पहले मॉक टेस्ट की तैयारी जरुर करें ताकि परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा ना हो.
https://www.youtube.com/watch?v=Cs5ebDyMiIE
https://youtu.be/Z7ike0AQk5E?list=PLMV50oGSD-ICCnaqhgObdjOUeVQVJ9-G8
https://youtu.be/-t-VMX_-2EU?list=PLMV50oGSD-ICCnaqhgObdjOUeVQVJ9-G8