RRB Group D 2019 Recruitment: मार्च में आयोजित होंगी आरआरबी की पीईटी परीक्षा, जानें सिलेबस

RRB Group D 2019 Recruitment: आरआरबी ने फिजिकल एन्ड्योरेंस टेस्ट, पीईटी परीक्षा के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है. हालांकि आधिकारिक नोटिफिकेशन में अभी केवल इतना ही कहा गया है कि अभ्यार्थी के लिए परीक्षा मार्च 2019 के तीसरे या चौथे हफ्ते में आयोजित की जाएगी.

Advertisement
RRB Group D 2019 Recruitment: मार्च में आयोजित होंगी आरआरबी की पीईटी परीक्षा, जानें सिलेबस

Aanchal Pandey

  • March 6, 2019 8:26 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड, आरआरबी ने फिजिकल एन्ड्योरेंस टेस्ट, पीईटी की परीक्षा के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है. ये ऐलान आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर किया गया है. आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक अभ्यार्थियों के लिए परीक्षा का आयोजन मार्च के तीसरे या चौथे हफ्ते में किया जाएगा. बता दें कि इस पीईटी परीक्षा के लिए वैकेंसी से तीन गुना ज्यादा उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं. पीईटी परीक्षा से दिव्यांग लोगों को बाहर रखा गया है. हाल ही में रिलीज की गई लिस्ट के मुताबिक उनके रोल नंबर इसमें जोड़े नहीं गए हैं.

उम्मीदवार आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइटों पर दिए गए लिंक के माध्यम से लॉग इन करने के बाद पीईटी के लिए अपने सामान्यीकृत अंक और शॉर्टलिस्टिंग स्थिति देख सकते हैं. इसके लिए जन्मतिथि और पंजीकरण संख्या दर्ज करवानी होगी. पीईटी का परिणाम 15 मार्च 2019 तक उपलब्ध होगा. स्तर 1 के पदों के लिए पीईटी, दस्तावेज सत्यापन, चिकित्सा परीक्षण और पैनल के प्रकाशन के लिए सारी प्रक्रिया रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ (आरआरसी) द्वारा आयोजित की जाएगी. इस बारे में रेल मंत्रालय द्वारा निर्णय लिया गया है.

आरआरबी ग्रुप डी: पीईटी मानदंड
-पुरुष: चयनित व्यक्ति को वजन नीचे रखे बिना एक मौके में दो मिनट में 100 मीटर की दूरी के लिए 35 किलोग्राम वजन उठाकर चलना होगा. उन्हें चार मिनट और 15 सेकंड में 1,000 मीटर की दूरी तक दौड़ना है.
-महिला: अभ्यर्थियों को वजन नीचे रखे बिना दो मिनट में 100 मीटर की दूरी के लिए 20 किलोग्राम वजन उठाकर चलना है. उन्हें पांच मिनट और 40 सेकंड में 1,000 मीटर की दौड़ लगानी होगी.

उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा. यह रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के लिए अंतिम परिणाम घोषणा के बाद मेरिट लिस्ट घोषित की जाएगी.

SSC SI Admit Card 2019: एसएससी ने जारी किया CISF, CAPF और दिल्ली पुलिस SI भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

IIT Jodhpur recruitment 2019: आईआईटी जोधपुर में रजिस्ट्रार सहित कई पदों पर निकली भर्तियां, जानें पूरी डिटेल्स

Tags

Advertisement