रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ग्रुप डी की परीक्षा (RRB Group D Exam) यानी आरआरबी ग्रूप डी एग्जाम के एडमिट कार्ड/ हॉल टिकट जल्द जारी होने वाले हैं. छात्र रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉग इन करें. बता दें 5 अक्टूबर वाली परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी हो चुके हैं.
नई दिल्ली. भारतीय रेलवे में ग्रुप डी भर्ती परीक्षा 2018 (RRB Group D Exam) यानी आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्द जारी होने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार RRB Group D Admit Card एडमिट कार्ड या हॉल टिकट शुक्रवार सुबह 11 तक जारी होंगे. इस परीक्ध्याषा के लिए आवेदन करने वाले उम्मदीवार अपने रीजन के अनुसार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाना होगा. बता दें 5 अक्टूबर को होने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी हो चुके हैं. अब 16 अक्टूबर से दिसबंर तक ग्रुप डी परीक्षा का आयोजन होने जा रहा है. जिसके एडमिट कार्ड कल से जारी किए जा सकते हैं. उम्मीदवार अपने रीजन के अनुसार अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.
RRB Group D 2018 Admit Card: आरआरबी समूह डी परीक्षा के एडमिट कार्ड 2018 डाउनलोड करने के लिए इन चरणों का पालन करें
1- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in के अलावा अन्य क्षेत्रीय वेबसाइटों पर भी लॉग ऑन करें.
2- होमपेज पर RRB Group D 2018 Admit Card के बने टैब पर क्लिक करें.
3- रोल नंबर, जन्मतिथि समेत जरूरी विवरण भरें.
4- सबमिट पर क्लिक करें
5. आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर होगा. साथ ही इसका प्रिंट आउट भी निकालें.
इन क्षेत्रीय वेबसाइटों से आरआरबी समूह डी परीक्षा के प्रवेश पत्र 2018 डाउनलोड करें
आरआरबी गुवाहाटी (www.rrbguwahati.gov.in)
आरआरबी जम्मू (www.rrbjammu.nic.in)
आरआरबी कोलकाता (www.rrbkolkata.gov.in)
आरआरबी मालदा (www.rrbmalda.gov.in)
आरआरबी मुंबई (www.rrbmumbai.gov.in)
आरआरबी मुजफ्फरपुर (www.rrbmuzaffarpur.gov.in)
आरआरबी पटना (www.rrbpatna.gov.in)
आरआरबी रांची (rrbranchi.gov.in)
आरआरबी सिकंदराबाद (rrbsecunderabad.nic.in)
आरआरबी अहमदाबाद (www.rrbahmedabad.gov.in)
आरआरबी अजमेर (rrbajmer.gov.in)
आरआरबी इलाहाबाद (rrbald.gov.in)
आरआरबी बैंगलोर (rrbbnc.gov.in)
आरआरबी भोपाल (www.rrbbpl.nic.in)
आरआरबी भुवनेश्वर (www.rrbbbs.gov.in)
आरआरबी बिलासपुर (www.rrbbilaspur.gov.in)
आरआरबी चंडीगढ़ (www.rrbcdg.gov.in)
आरआरबी चेन्नई (www.rrbchennai.gov.in)
आरआरबी गोरखपुर (www.rrbguwahati.gov.in)
आरआरबी सिलीगुड़ी (www.rrbsiliguri.org)
RRB ALP/Technician Exam 2018: 6 अक्टूबर तक आरआरबी एएलपी टेक्निशियन आवेदन फॉर्म में करें करेक्शन
https://www.youtube.com/watch?v=EuG8l6ZnYaA
https://www.youtube.com/watch?v=wewcGa59m2w
https://www.youtube.com/watch?v=Cs5ebDyMiIE