RRB Group C, D recruitment 2018: रेलवे भर्ती बोर्ड आरआरबी समूह सी, डी भर्ती 2018 पदों की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा में 75 प्रश्न पूछे जाएंगे. रेलवे भर्ती बोर्ड आरआरबी समूह सी, डी रिक्रयूमेंट की लिखित परीक्षा का पूरा नंबर वाइस सेलेब्स देखें.
नई दिल्ली. RRB Group C, D recruitment 2018: रेलवे भर्ती बोर्ड आरआरबी समूह सी, डी भर्ती 2018 पदों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. आरआरबी ने हाल में ही विषय के अनुसार नंबर और सभी विषयों का स्लेबस जारी कर दिया है. रेलवे भर्ती बोर्ड की सी और डी ग्रूप के एग्जाम फुल पैटर्न के मुताबिक परीक्षा में 75 प्रश्न पूछे जाएंगे. यह परीक्षा कम्प्यूटर बेस्ड एग्जाम होगा.
रेलवे भर्ती बोर्ड आरआरबी समूह सी, डी भर्ती 2018 की परीक्षा में कुल 75 प्रश्नों को पूछा जाएंगे. जिनमें मेथ्स में 20 सवाल पूछे जाएंग और रिजनिंग के 20 प्रश्न होंगे. जनरल साइंस 20 प्रश्न, करंट अफेयर 10 प्रश्न होंगे. रेलवे की इन पदों के लिए तकरीबन 1.5 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. इन पदों के लिए अधिसूचना मार्च में जारी की गई थी. अभ्यर्थी रेलवे बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर indianrailways.gov.in पूरी नोटिफिकेशन दे सकते हैं.
प्रश्न पत्र
रेलवे भर्ती बोर्ड आरआरबी समूह सी, डी भर्ती 2018 की परीक्षा के लिए देश भर में उम्मीदवारों को कई भाषाओं में अवसर प्राप्त करवाएगी. इसके लिए 15 विभिन्न भाषाओं में प्रश्न पत्रों को हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, बंगाली, पंजाबी, गुजराती, कन्नड़, कोंकणी, असमिया, मलयालम, मणिपुरी, मराठी, ओडिया, तमिल और तेलुगू में बनाए जाएंगे.
RRB Group C, D exam 2018: विषय अनुसार, पाठ्यक्रम और पेपर पैटर्न
गणित: 20 प्रश्न
रिजनिंग: 25 प्रश्न
जनरल साइंस: 20 प्रश्न
करंट अफेयर और जीके: 10 प्रश्न
RAS Pre Exam 2018: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने जारी की परीक्षा की तारीख @ rpsc.rajasthan.gov.in
RPF Recruitment 2018: आरपीएफ में महिला कांस्टेबलों की भर्ती करेगा रेलवे, जल्द जारी होगा नोटिफिकेशन