RRB Group C and ALP Technician 2018: भारतीय रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने ग्रुप सी एएलपी टेक्नीशियन की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. परीक्षा के उम्मीदवार रेलवे की वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं.
नई दिल्ली. भारतीय रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने ग्रुप सी एएलपी टेक्नीशियन की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. ये परीक्षा बुधवार और गुरुवार को होनी है. इसमें बैठने वाले सभी उम्मीदवार रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें कि लगभग 1 लाख पदों पर नौकरी के लिए 1.5 करोड़ उम्मीदवारों ने फॉर्म भरे हैं. इसके लिए रेलवे ने मार्च में नोटिफिकेशन जारी किया था. पहले ये परीक्षा मार्च और अप्रैल में कराई जानी थी.
– सबसे पहले रेलवे की वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाएं और Download RRB Group C and ALP Technician 2018 admit Card लिंक पर जाकर क्लिक करें.
– दिए गए स्थान में अपना रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर लिखें.
– इसके बाद एडमिट कार्ड आपके स्क्रीन पर होगा.
– एडमिट कार्ड को डाउनलोड करके उसका प्रिंट आउट निकाल लें.
भारतीय रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड 16 सितंबर से ग्रुप डी की परीक्षाएं आयोजित करा सकता है. आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार इससे जुड़ी विस्तृत जानकारी जल्द जारी की जाएगी. इसके अलावा परीक्षा का शहर तारीख और शिफ्ट की जानकारी 10 दिन पहले दे दी जाएगी. RRB ग्रुप डी के एडमिट कार्ड जारी होने के बाद से कैंडिडेट्स को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर के जरिए बेवसाइट पर लॉगइन करना होगा ताकि वे कॉल लेटर डाउनलोड कर सकें. फिलहाल बोर्ड ग्रुप सी एएलपी टेक्नीशियन की फर्स्ट स्टेज की परीक्षा आयोजित करा रहा है जिसकी मदद से 66,502 पदों पर नियुक्ति की जाएगी.
RRB Recruitment 2018: भारतीय रेलवे में 1489 गेटमेन की भर्ती, यहां करें आवेदन @rrcecr.gov.in