Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • RRB Group C ALP, Technician exam 2018 answer key: भारतीय रेलवे ने जारी किया ऑब्जेक्शन ट्रेकर, ऐसे करें चेक

RRB Group C ALP, Technician exam 2018 answer key: भारतीय रेलवे ने जारी किया ऑब्जेक्शन ट्रेकर, ऐसे करें चेक

RRB Group C ALP, Technician exam 2018 answer key: आरआरबी ग्रुप सी एएलपी, तकनीशियन परीक्षा 2018 के पेपर में कुछ प्रश्नों पर आपत्ति उठाने वाले उम्मीदवारों के लिए रेलवे ने आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in पर आपत्ति ट्रैकर जारी किया है. जिन उम्मीदवारों ने ग्रुप सी के पेपर में प्रश्नों पर आपत्ति जताई थी. वो अपने आपत्ति की स्थिति चेक कर सकते हैं. आरआरबी समूह सी एएलपी, तकनीशियन परीक्षा 2018 में 76.76 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज की गई थी.

Advertisement
RRB Group C ALP, Technician exam 2018
  • September 21, 2018 12:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. RRB Group C ALP, Technician exam 2018 answer key: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने 21 सितंबर, 2018 को सुबह 11 बजे एएलपी और तकनीशियनों के पद के लिए पहले चरण कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) के लिए आपत्ति ट्रैकर जारी किया है. यह लिंक 25 सितंबर, 2018 (11:55 पूर्वाह्न) तक लाइव रहेगा. रेलवे ने आपत्ति ट्रैकर आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जारी किया है. आरआरबी समूह सी भर्ती परीक्षा के लिए उत्तर कुंजी पिछले हफ्ते जारी की गई थी.

ऐसे सभी उम्मीदवार जिन्होंने एएलपी पेपर के प्रश्नों पर आपत्तियां उठाई हैं, तकनीशियन भर्ती परीक्षा उनके आपत्तियों को ट्रैक कर सकती है. ग्रुप सी परीक्षा के लिए 76.76 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज की गई. आरआरबी के इतिहास में 76.76 प्रतिशत की रिकॉर्ड उपस्थिति के साथ 47 लाख से अधिक उम्मीदवारों के लिए सफलतापूर्वक प्रथम चरण सीबीटी पूरा कर लिया है. ये भर्ती 64,037 एएलपी और तकनीशियन पदों के लिए हो रही है.

रेलवे सहायक चरण लोको-पायलट और तकनीशियन के रूप में भर्ती के लिए पहला चरण आरआरबी ग्रुप सी कंप्यूटर आधारित परीक्षा 9 अगस्त को आयोजित की गई थी. इसके अलावा 10 अगस्त, 13, 14, 17, 20, 21, 29, 30 और 31 अगस्त को परीक्षा आयोजित की गई थी. बाढ़ प्रभावित केरल के लिए परीक्षा 4 सितंबर के लिए स्थगित कर दी गई थी.

RRB Group D Admit Card 2018: 22, 23, 24 और 25 सितंबर की परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

https://youtu.be/Z7ike0AQk5E?list=PLMV50oGSD-ICCnaqhgObdjOUeVQVJ9-G8

https://youtu.be/kdv9_t8QXA8?list=PLMV50oGSD-ICCnaqhgObdjOUeVQVJ9-G8

Tags

Advertisement