RRB Group C ALP, Technician 2018: आरआरबी ने बढ़ाई रिफंड का लास्ट डेट, 21 तक वापिस लें सकेंगे आवेदन शुल्क

RRB Group C ALP, Technician 2018: रेलवे भर्ती बोर्ड ने आरआरबी ग्रुप सी 2018 के लिए रिफंड करने की तारीख को 21 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दिया है. इससे पहले आरआरबी ने आरआरबी ग्रुप सी एएलपी, तकनीशियन परीक्षा 2018 के लिए रिफंड को 1 अक्टूबर से 6 अक्टूबर तक बढ़ाया था. इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइटों पर जाकर रिफंड के लिए आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement
RRB Group C ALP, Technician 2018: आरआरबी ने बढ़ाई रिफंड का लास्ट डेट, 21 तक वापिस लें सकेंगे आवेदन शुल्क

Aanchal Pandey

  • October 19, 2018 3:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. RRB Group C ALP, Technician 2018: आरआरबी ने आरआरबी ग्रुप सी एएलपी टेक्निशियन परीक्षा 2018 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए रिफंड की अंतिम तारीख को 21 अक्टूबर तक के लिए आगे बढ़ा दिया है. इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइटों पर जाकर रिफंड के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

इससे पहले आरआरबी ने रिफंड के लिए ऑनलाइन विंडो 1 अक्टूबर तक खोली थी. लेकिन बाद में इसे 6 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दिया गया था. अब आरआरबी ने एक बार फिर से रिफंड के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख को 21 अक्टूबर 2018 तक के लिए बढ़ा दिया है. जो उम्मीदवार रिफंड पाना चाहते हैं वो आधिकारिक क्षेत्रीय वेबसाइटों पर जाकर ऐसा कर सकते हैं.

RRB Group C ALP, Technician 2018: आरआरबी ग्रुप सी परीक्षा 2018 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार इन आधिकारिक वेबसाइटों के माध्यम से रिफंड पा सकते हैं.

आरआरबी गुवाहाटी (www.rrbguwahati.gov.in)
आरआरबी जम्मू (www.rrbjammu.nic.in)
आरआरबी कोलकाता (www.rrbkolkata.gov.in)
आरआरबी मालदा (www.rrbmalda.gov.in)
आरआरबी मुंबई (www.rrbmumbai.gov.in)
आरआरबी मुजफ्फरपुर (www.rrbmuzaffarpur.gov.in)
आरआरबी पटना (www.rrbpatna.gov.in)
आरआरबी रांची (rrbranchi.gov.in)
आरआरबी सिकंदराबाद (rrbsecunderabad.nic.in)
आरआरबी अहमदाबाद (www.rrbahmedabad.gov.in)
आरआरबी अजमेर (rrbajmer.gov.in)
आरआरबी इलाहाबाद (rrbald.gov.in)
रआरबी बैंगलोर (rrbbnc.gov.in)
आरआरबी भोपाल (www.rrbbpl.nic.in)
आरआरबी भुवनेश्वर (www.rrbbbs.gov.in)
आरआरबी बिलासपुर (www.rrbbilaspur.gov.in)
आरआरबी चंडीगढ़ (www.rrbcdg.gov.in)
आरआरबी चेन्नई (www.rrbchennai.gov.in)
आरआरबी गोरखपुर (www.rrbguwahati.gov.in)
आरआरबी सिलीगुड़ी (www.rrbsiliguri.org)
आरआरबी तिरुवनंतपुरम (rrbthiruvananthapuram.gov.in)

ERDO Recruitment 2018: DEC, BEC और BTT की 13634 वैकेंसियों के आवेदन करने का आज अंतिम दिन, जल्दी करें आवेदन

https://www.youtube.com/watch?v=eYTfYhhtB8E

Tags

Advertisement