Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • RRB East Central Railway Recruitment 2019: ईस्टर्न सेंट्रल रेलवे ने अप्रेंटिस के 2234 पदों पर मांगे आवेदन, ऐसे करें अप्लाई @rrecr.gov.in

RRB East Central Railway Recruitment 2019: ईस्टर्न सेंट्रल रेलवे ने अप्रेंटिस के 2234 पदों पर मांगे आवेदन, ऐसे करें अप्लाई @rrecr.gov.in

RRB East Central Railway recruitment 2019: ईस्टर्न सेंट्रल रेलवे ने अप्रेंटिस के 2234 पदों पर आवेदन मांगे हैं. इसके लिए उम्मीदवारों को rrecr.gov.in पर जाकर अप्लाई करना होगा. रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य है.

Advertisement
rrb recruitment 2019, railway recruitment 2019, railway vacancies, rrcecr.gov.in, rrb jobs, rrb vacancies, rrb job news, indian railways, job news
  • January 9, 2019 10:25 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. ईस्टर्न सेंट्रल रेलवे ने अप्रेंटिस के 2234 पदों पर आवेदन मांगे हैं. उम्मीदवार rrcecr.gov.in पर फॉर्म सही तरीके से भरकर 10 जनवरी शाम 5 बजे तक भेज सकते हैं. यह नौकरियां, पटना, समस्तीपुर, धनबाद, हरनौत, दानापुर और मुगलसराय के लिए है. 10वीं और आईटीआई में आए मार्क्स को बराबर तरजीह देते हुए उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 15-24 साल के बीच होनी चाहिए. लेकिन आरक्षित वर्ग को उम्र में छूट दी जाएगी. इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 50 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं पास होना चाहिए. इसके अलावा मांगे गए ट्रेड में आईटीआई पास होना चाहिए. इसके लिए नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग/स्टेट काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग द्वारा जारी किया गया नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट दिखाना होगा.

कैसे करें अप्लाई: उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए rrecr.gov.in पर जाकर अपना बायोडाटा और अन्य जानकारियां भरनी होंगी. मोबाइल नंबर और ई-मेल अड्रेस डालना कतई न भूलें. रजिस्ट्रेशन के लिए आधार अनिवार्य है. जिन उम्मीदवारों के पास आधार नंबर नहीं है लेकिन इसके लिए एनरॉल करा चुके हैं, उन्हें आधार एनरॉलमेंट स्लिप पर दर्ज 28 डिजिट वाला नंबर डालना होगा.

ये दस्तावेज करने होंगे अपलोड:
-SSC (10वीं) या मार्कशीट
-जन्मतिथि का सर्टिफिकेट (इसके लिए 10वीं की मार्कशीट भी लगाई जा सकती है, जिसमें आपकी जन्मतिथि दर्ज हो.)
-आईटीआई के सभी सेमेस्टर्स की संयुक्त मार्कशीट.
-एनसीवीटी या एससीवीटी द्वारा जारी किया गया नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट
– एससी/एसटी और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए जाति प्रमाणपत्र
– अगर विकलांग हैं तो उसका सर्टिफिकेट
– भूतपूर्व सैनिकों के लिए डिस्चार्ज सर्टिफिकेट/सर्विंग सर्टिफिकेट.

RRB ALP Technician Admit Card 2018: आरआरबी एएलपी टेक्नीशियन स्टेज 2 एडमिट कार्ड जल्द होंगे जारी

7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों का बड़ा ऐलान, आज से दो दिन की हड़ताल, पुरानी पेंशन के साथ ये मांगे भी हुई तेज

 

Tags

Advertisement