RRB ALP Technician Exam 2019: आरआरबी एएलपी और टेक्नीशियन पद की परीक्षा 21, 22 और 23 जनवरी को, जानें पैटर्न और सिलेबस

RRB ALP Technician Exam 2019: आरआरबी एएलपी और टेक्नीशियन पद की परीक्षा 21, 22 और 23 जनवरी को आयोजित होनी है. यह परीक्षा दूसरे स्टेज के लिए आयोजित होगी. जानें इसका सिलेबस और पैटर्न.

Advertisement
RRB ALP Technician Exam 2019: आरआरबी एएलपी और टेक्नीशियन पद की परीक्षा 21, 22 और 23 जनवरी को, जानें पैटर्न और सिलेबस

Aanchal Pandey

  • January 7, 2019 5:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. रेलेवे भर्ती बोर्ड (RRB) एएलपी, टेक्नीशियन (RRB ALP, Technician) पद के लिए दूसरे स्टेज की परीक्षा आयोजित करवाने की तैयारी में जुटी है. एएलपी और टेक्नीशियन पद के लिए 21, 22 और 23 जनवरी को परीक्षा आयोजित होनी है. जिन कैंडिडेटों ने भी आरआरबी के जरिए एएलपी और टेक्नीशियन पद के लिए आवेदन दिया हो और पहले चरण की परीक्षा पास की हो, वे इन परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. आरआरबी की ओर से पूर्व में जारी नोटिफिकिशेन के अनुसार परीक्षा से 10 दिन पहले ही कैंडिडेटों को परीक्षा केंद्र, शिफ्ट इत्यादि की जानकारी दे दी जाएगी. ऐसे में कैंडिडेट अपना शिफ्ट और सेंटर 11 जनवरी से आरआरबी के आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाकर चेक सकते है.

रेलवे भर्ती बोर्ड एएलपी और टेक्नीशियन पद की परीक्षा की एडमिट कार्ड परीक्षा से चार दिन पहले जारी किया जाएगा. इसके अनुसार 17 जनवरी से कैंडिडेट अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है. परीक्षा की तैयारी में जुटे प्रतिभागियों के लिए हम लेकर आए है, पैटर्न और सिलेबस से जुड़ी अहम जानकारियां.

एएलपी और टेक्नीशियन सेकंड स्टेज सीबीटी परीक्षा का पैटर्न RRB ALP, Technician

दूसरे स्टेज में प्रतिभागियों को दो पेपर देना होता है. पेपर A कॉमन होगा जो सभी उम्मीदवारों को देना होगा जबकि पेपर B ट्रेड आधार पर होगा.

RRB ALP, Technician: पेपर A का पैटर्न इस प्रकार है-
पेपर A में कुल सवाल 100 प्रश्नों पूछे जाएंगे. प्रत्येक प्रश्न के लिए एक नंबर निर्धारित है.
पेपर A के प्रश्नों का वर्गीकरण इस प्रकार है-
साइंस और इंजीनियरिंग- 40 प्रश्न
जनरल इंटेलिजेंस एव रीजनिंग- 25 प्रश्न
गणित- 25 प्रश्न
जनरल अवेयरनेस और करेंट अफेयर्स – 10 प्रश्न
पेपर A के लिए प्रतिभागियों को कुल 90 मिनट का समय दिया जाएगा.
इस 1/3rd का निगेटिक मार्किंग होता है.

RRB ALP, Technician: पेपर A का सिलेबस
पेपर A में मैथ्स, जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग, बेसिक साइंस और इंजीनियरिंग और जनरल अवेयरनेस और करेंट अफेयर्स के सवाल होंगे.

RRB ALP, Technician: पेपर B का पैटर्न
पेपर बी में कुल 75 प्रश्न होंगे.
परीक्षा के लिए 60 मिनट दिए जाएंगे.
इस परीक्षा में भी 1/3rd का निगेटिव मार्किंग होता है.

RRB ALP, Technician: पेपर B का सिलेबस
आरआरबी एएलपी और टेक्नीशियन पद का पेपर बी काफी लंबा और ट्रेड वाइज है. इसे कैंडिडेट आरआरबी वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.

RRB Group D Answer Key: आरआरबी ग्रुप डी आंसर की 11 जनवरी को जारी होगी, @rrbcdg.gov.in से ऐसे करें डाउनलोड 

Indian Navy Recruitment 2019: इंडियन नेवी में 102 पदों के लिए भर्ती, यहां देखें नोटिफिकेशन @ joinindiannavy.gov.in 

Tags

Advertisement