RRB ALP Technician Recruitment 2019: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड इलाहाबाद ने RRB ALP टेक्नीशियन पद के लिए होने वाली भर्ती के लिए डॉक्यूमेंट सत्यापन और मेडिकल टेस्ट के लिए तारीखों की घोषणा कर दी है. परीक्षा में सफल उम्मीदवार अपने डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट की तारीख के लिए ऑफिशियल वेबसाइट rrbald.gov.in पर जाकर देख सकते हैं.
प्रयागराज: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB), ने ALP टेक्नीशियन के लिए होने वाली भर्ती को लिए उम्मीदवारों के डॉक्यूमेंट्स और मेडिकल टेस्ट के लिए तारीखों की घोषणा कर दी है. सफल उम्मीदवारों का मेडिकल एग्जाम और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 7 जुलाई से लेकर 19 जुलाई 2019 तक चलेगा. परीक्षा में सफल उम्मीदवार अपने डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट की तारीख के लिए ऑफिशियल वेबसाइट rrbald.gov.in पर जाकर देख सकते हैं. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया, मेडिकल एग्जाम रेलवे अस्पताल, सूबेदारगंज, प्रयागराज में आयोजित की जाएगी. उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई तारीख के हिसाब से टेस्ट के लिए उपस्थित होना होगा.
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेश प्रक्रिया में जो भी सर्टिफिकेट उम्मीदवार दिखाएं, वे सभी निर्धारित प्रारूप के अनुसार ही होने चाहिए. उम्मीदवारों को उनकी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेश की तारीख पर अपने मूल प्रमाण पत्र नहीं दिखाने पर अतिरिक्त समय नहीं दिया जाएगा. RRB ऐसे उम्मीदवारों की उम्मीदवारी ज़ब्त / रद्द कर सकती है. इसके अलावा उम्मीदवारों को छह पासपोर्ट आकार के रंगीन फोटो लाने की सलाह दी जाती है जो एक महीने से अधिक पुरानी न हों. उम्मीदवारों को सीबीटी 1, सीबीटी 2 और सीबीएटी 10-05-2016 और / या 21-05-2019 के लिए ई-कॉल लेटर भी ले जाना होगा. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकर एग्जाम के दौरान मोबाइल फोन की अनुमति नहीं है.
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद उम्मीदवारों को मेडिकल टेस्ट फीस के रूप में 24 रुपये का भुगतान करना होगा. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के दौरान ही उम्मीदवारों को मेडिकल टेस्ट की तारीख और समय बता दिया जाएगा. मेडिकल परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के समय ही जारी किया जाएगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपना सामान रेलवे अस्पतालों में न लाएं क्योंकि उन्हें रखने के लिए कोई सुविधा उपलब्ध नहीं होगी. वे केवल मेडिकल टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड और एक फोटो आईडी प्रूफ लेकर जाएं. मेडिकल जांच के लिए, अस्पताल में कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. इसलिए उम्मीदवारों को यह भी सलाह दी जाती है कि वे मेडिकल एग्जाम के समय अपने साथ कैश न ले जाएं.
रेलवे ने नोट जारी करते हुए उम्मीदवारों से कहा है कि वे उन लोगों से सावधान रहें जो उन्हें झूठे नौकरी के वादों से गुमराह कर सकते हैं. आरआरबी परीक्षा में भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से कम्प्यूटरीकृत है और चयन पूरी तरह से उम्मीदवारों की योग्यता पर आधारित है.