RRB ALP Technician Exam 2018 answer key: भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड ऐसे उम्मीदवार के लिए आंसर-की जारी करेगा, जो ग्रुप सी परीक्षा के उत्तरों के लिए अपनी आपत्ति दर्ज नहीं करा सके हैं. आंसर-की 21 सितंबर को फिर से जारी की जाएगी.
नई दिल्ली. RRB ALP Technician Exam 2018 answer key: रेलवे भर्ती बोर्ड, आरआरबी एक बार फिर से ग्रुप सी असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) और टेक्नीशियन भर्ती परीक्षा की आंसर-की जारी करने वाला है. ये आंसर-की 21 सितंबर को फिर से जारी की जाएगी. आरआरबी एएलपी, टेक्नीशियन परीक्षा में शामिल उम्मीदवार 25 सितंबर तक उत्तरों को लेकर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं.
आरआरबी ग्रुप सी भर्ती (असिस्टेंट लोको पायलट व टेक्नीशियन) के लिए करीब 47 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा दी है. वहीं रेलवे में समूह सी असिस्टेंट लोको पायलट व टेक्नीशियन की करीब 66 हजार वैकेंसी है. इसके लिए आरआरबी ग्रुप सी परीक्षा 09 अगस्त से 04 सितंबर तक हुई थी.
बता दें कि आरआरबी ने 14 सितंबर को ग्रुप सी असिस्टेंट लोको पायलट (एएलपी) और टेक्नीशियन भर्ती परीक्षा 2018 की आंसर-की जारी की थी. आंसर-की जारी होने के समय लिंक काम कर रहा था. लेकिन बाद में ग्रुप डी के उम्मीदवारों की मौजूदगी के कारण वेबसाइट पर लोड काफी बढ़ गया. जिसके कारण काफ संख्या में ग्रुप सी परीक्षा में शामिल उम्मीदवार एएलपी व टेक्नीशियन परीक्षा के उत्तरों पर आपत्ति दर्ज नहीं करवा सके.
अब आरआरबी ग्रुप सी एएलपी व टेक्नीशियन भर्ती परीक्षा का आंसर-की लिंक व ऑब्जेक्शन लिंक भी नहीं खुल रहा है. जल्द ही यह लिंक ढंग से काम करना शुरू कर देगा. आपत्ति दर्ज करवाने के इस लिंक की प्रांरभ एवं अंतिम तिथि जल्द ही अपडेट की जाएगी. हालांकि पहले रेलवे ने आपत्ति दर्ज करवाने के लिए 19 सितंबर तक की समयसीमा तय की थी. अब आंसर-की 21 सितंबर को फिर से जारी होगी जिसके लिए उम्मीदवार 25 सितंबर तक आपत्ति दर्ज करवा सकेंगे.
https://www.youtube.com/watch?v=EuG8l6ZnYaA&t=19s
https://www.youtube.com/watch?v=M8bbThJjVOE&t=250s
https://www.youtube.com/watch?v=LgY1M26Uim8&t=52s