Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • RRB ALP Technician CBT II Revised Result 2019: जानें आरआरबी एएलपी तकनीशियन द्वितीय चरण सीबीटी संशोधित परिणाम 2019 की तारीख और समय

RRB ALP Technician CBT II Revised Result 2019: जानें आरआरबी एएलपी तकनीशियन द्वितीय चरण सीबीटी संशोधित परिणाम 2019 की तारीख और समय

RRB ALP Technician CBT II Revised Results 2019: भारतीय रेलवे के लिए भर्ती करने वाले रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड, आरआरबी एएलपी तकनीशियन द्वितीय चरण सीबीटी परीक्षा के संशोधित परिणाम 2019 जल्द ही जारी होने वाले हैं. ये परिणाम क्षेत्रीय वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे. जानें इनकी तारीख और समय.

Advertisement
RRB ALP Technician CBT II Revised Result 2019
  • April 21, 2019 12:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. भारतीय रेलवे का रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड, आरआरबी एएलपी तकनीशियन द्वितीय चरण सीबीटी के परीक्षा परिणाम 2019 संशोधित कर चुका है. ये संशोधन उम्मीदवारों से जानकारी मिलने के बाद किया गया है कि दूसरी चरण की भर्ती परीक्षा के स्कोरकार्ड में गलतियां थीं. बोर्ड ने संशोधित स्कोरकार्ड जारी करने के बारे में कुछ निर्णय लिए हैं. रिपोर्टों के अनुसार आरआरबी द्वितीय चरण की संशोधित परीक्षा का स्कोरकार्ड अप्रैल के अंत तक जारी किया जाएगा.

उम्मीदवार जो परीक्षा में उपस्थित हुए हैं वो एक बार स्कोरकार्ड जारी होने के बाद सभी क्षेत्र आधारित आधिकारिक वेबसाइटों के माध्यम से स्कोरकार्ड देख सकते हैं. इससे पहले, आरआरबी ने अपनी अधिसूचना में उल्लेख किया है 24 मार्च 2019 को अपलोड किए गए स्कोरकार्ड में एक गलती दिखाई दी. उम्मीदवारों को स्कोरकार्ड के सही होने पर फिर से जांच करने की सलाह दी जाती है. हालांकि गलती के बारे में पूरी जानकारी नहीं दी गई है.

जो उम्मीदवार दूसरी सीबीटी परीक्षा को क्लियर करते हैं वे सीबीटी 3 के लिए योग्य होंगे. ये अगली परीक्षा 16 अप्रैल को आयोजित होने वाली थी, लेकिन अब इसका समय हदला जाना है.

आरआरबी एएलपी तकनीशियन स्कोरकार्ड चेक करने के लिए वेबसाइट
गुवाहाटी – rrbguwahati.gov.in
जम्मू- rrbjammu.nic.in
कोलकाता- rrbkolkata.gov.in
मालदा- rrbmalda.gov.in
मुंबई- rrbmumbai.gov.in
मुजफ्फरपुर- rrbmuzaffarpur.gov.in
पटना- rrbpatna.gov.in
रांची- rrbranchi.gov.in
सिकंदराबाद- rrbsecunabad.nic.in
अहमदाबाद- rrbahmedabad.gov.in
अजमेर- rrbajmer.gov.in
इलाहाबाद- rrbald.gov.in
बैंगलोर- rrbbnc.gov.in
भोपाल- rrbbpl.nic.in
भुवनेश्वर- rrbbbs.gov.in
बिलासपुर- rrbbilaspur.gov.in
चंडीगढ़- rrbcdg.gov.in
चेन्नई- rrbchennai.gov.in
गोरखपुर- rrbgorakhpur.gov.in
सिलीगुड़ी- rrbsiliguri.org
तिरुअनंतपुरम- rrbthiruvananthapuram.gov.in

इस भर्ती अभियान से कुल 64,371 पद भरे जाने हैं. परीक्षा 21 जनवरी, 22, 23 और 9 फरवरी, 2019 को आयोजित की गई थी. परिणाम आने के बाद सीबीटी तीसरे चरण की जानकारी इन्हीं क्षेत्रीय वेबसाइट पर दी जाएगी.

UPPSC Recruitment 2019: यूपीपीएससी में कंप्यूटर साइंस ग्रेजुएशन के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जल्द होंगे बंद, 1.7 लाख तक मिलेगा वेतन

HPBOSE Class 12th Results 2019: जल्द जारी होंगे हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं के नतीजे @hpbose.org

Tags

Advertisement