इलाहाबाद. RRB ALP Technician CBT 3 2019: रेलवे भर्ती बोर्ड(RRB) की ओर से टेक्निशियन पोस्ट की ओर से आयोजित किए एग्जाम को पास करने वाले उम्मीदवारों के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के पहले फेज का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. RRB ALP Technician CBT 3 परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 23 जून से शुरू होगा. आरआरबी की तरफ से एलपी टेक्निशियन सीबीटी 2 परीक्षा 10 मई 2019 को संपन्न कराई गई थी, जबकि इसका रिजल्ट 4 जून 2019 को घोषित किया गया था. परीक्षा को पास करने वाले उम्म्मीदवार डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के शेड्यूल के संबंध में आधिकारिक वेबसाइट www.rrbald.gov.in पर जाकर अधिक जानकारी ले सकते हैं.
आरआरबी टेक्निशियन की परीक्षा पास कर चुके उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 23 जून 2019 से शुरू होकर 4 जुलाई 2019 तक चलेगा. पहले फेज के शेड्यूल में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए आरआरबी की तरफ से 60-60 उम्मीदवारों के अलग अलग बैच बनाए गए हैं. अपने डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की तारीख की संबंध में अधिक जानकारी लेने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.rrbald.gov.in का रुख कर सकते हैं.
उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रयागराज(इलाहाबाद) के झलवा स्थिति शंभूनाथ इंसीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी(SIET) के एजुकेशन ब्लॉक में होगा. उम्मीदवारों से अनुरोध है कि डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए ई-कॉल लेटर को अपने साथ जरूर लाएं, बिना इसके डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन नहीं होगा. उम्मीदवार अपना ई कॉल लेटर आरआरबी इलाहाबाद की आधिकारिक वेबसाइट www.rrbald.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.
ई कॉल लेटर के अलावा परीक्षा में पास उम्मीदवार को अपना डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कराने के लिए कंप्यूटर बेस्ट टेस्ट के समय उपयोग किए गए ओरिजनल फोटो आईडी प्रूफ को भी लाना होगा. इसके साथ ही उम्मीदवार के पास 6 पासपोर्ट साइज की कलर फोटोग्राफ होना भी आवश्यक है. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के समय उम्मीदवार परिसर के अंदर मोबाइल फोन नहीं ले जा सकेंगे. अगर कोई उम्मीदवार इन सब जरूरी दस्तावेज के बगैर पहुंचता है तो उसका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन नहीं किया जाएगा.
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…