Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • RRB ALP Technician Result 2019: आरआरबी एएलपी एंड टेक्नीशियन सीबीटी-2 रिजल्ट 2019 जल्द हो सकता है जारी, रहें अलर्ट @rrbcdg.gov.in

RRB ALP Technician Result 2019: आरआरबी एएलपी एंड टेक्नीशियन सीबीटी-2 रिजल्ट 2019 जल्द हो सकता है जारी, रहें अलर्ट @rrbcdg.gov.in

RRB ALP Technician Result 2019: आरआरबी एएलपी एंड टेंक्निशियन सीबीटी2 एग्जाम की परीक्षा देने वाले अभ्यार्थी अलर्ट रहें. विभाग जल्द ही इस परीक्षा का रिजल्ट जारी कर सकता है.

Advertisement
RRB ALP & Technician Result 2019
  • February 2, 2019 3:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. RRB ALP Technician Result 2019: आरआरबी एएलपी एंड टेक्नीकल सीबीटी 2 रिजल्ट 2019 जल्द जारी हो सकता है. परीक्षा में शामिल अभ्यार्थी विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट @rrbcdg.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं. रेलवे द्वारा ग्रुप-सी असिस्टेंट लोकोमोटिव पॉयलट (एएलपी) व टेक्नीशियन का एग्जाम 21 से 23 जनवरी 2019 तो आयोजित किया गया था. इस एग्जाम में देश भर से लाखों की संख्या में अभ्यार्थी उपस्थित उपस्थित हुए हैं. परीक्षा का आयोजन जोन वाइज किया गया था. इस एग्जाम के जरिए खाली पड़े 64,371 पदों को भरा जाएगा. रिपोर्ट्स की मानें तो सभी जोन का रिजल्ट विभाग द्वारा एक साथ घोषित किया जाएगा.

आरआरबी एएलपी एंड टेक्निकल सीबीटी-2 परीक्षा में जो अभ्यार्थी सफल हुए हैं वो स्टेज सेकेंड लोको पॉयलेट का एग्जाम दे सकते हैं. विभाग द्वारा फाइनल रिजल्ट दोनों परीक्षाओं को मिलाकर घोषित किया जाएगा.

Candidates Can Follow The Instructions Given Below To Download RRB ALP & Technician CBT 2 Result 2019. ऐसे करें आरआरबी एएलपी एंड टेक्नीशियन सीबीटी2 एग्जाम 2018-2019 रिजल्ट डाउनलोड

  1. आरआरबी एएलपी एंड टेक्नीशियन एग्जाम में शामिल हुए अभ्यार्थी सबसे पहले इंडियन रेलवे की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं.
  2. ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद RRB ALP & Technician CBT 2 Result 2018-19 लिंक र क्लिक करें.
  3. लिंक पर क्लिक करने के बाद रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ भरें
  4. रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ भरनें के बाद सबमिट का प्रयोग करें.
  5. सबमिट करने के बाद रिजल्ट आपके सामने होगा.
  6. रिजल्ट को डाउनलोड कर प्रिंट आउट अपने पास रख लें, क्योंकि भविष्य में इसकी आपको जरूरत पड़ सकती है.

Railway Jobs 2019: भारतीय रेलवे आरआरबी आरपीएफ में 14900 पदों पर वैकेंसी, जानें पूरा डिटेल्स @indianrail.gov.in

CSIR UGC-NET 2018 Answer Key: सीएसआईआर यूजीसी नेट 2018 की आंसर की में 23 जनवरी तक दर्ज कराएं आपत्तियां

Tags

Advertisement