RRB ALP Stage 3 Aptitude Test: आरआरबी असिस्टेंट लोको पायलट स्टेज 3 एप्टिट्यूड टेस्ट को स्थगित कर दिया गया है. यह एग्जाम 16 अप्रैल को आयोजित होना था. परीक्षा की नई तारीख का ऐलान जल्द किया जाएगा. आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर इसका ऐलान होगा.
नई दिल्ली. रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (आरआरबी) ने हाल ही में आरआरबी असिस्टेंट लोको पायलट (एएलपी) स्टेज 3 एप्टिट्यूड टेस्ट को स्थगित कर दिया है. आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इसके मुताबिक आरआरबी एएलपी स्टेज 3 एग्जाम, जो 16 अप्रैल 2019 को आयोजित होना था, वह स्थगित हो गया है. परीक्षा की नई तारीख जल्द ही वेबसाइट पर जारी की जाएगी.
आरआरबी एएलपी स्टेज 3 एप्टिट्यूड टेस्ट की तारीख ऑफिशियल वेबसाइट्स पर आज यानी 11 अप्रैल 2019 को जारी कर सकता है. लेकिन नई तारीखों का समय अब तक मालूम नहीं चल पाया है. ऑफिशियल नोटिफिकेशन में कहा गया, ”आरआरबी एएलपी स्टेज 3 के लिए 16 अप्रैल 2019 को होने वाला एप्टिट्यूड टेस्ट स्थगित कर दिया गया है. नई तारीखों का ऐलान जल्द किया जाएगा. 11 अप्रैल 2019 को आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट्स पर नोटिस जारी किया जाएगा”.
जो स्टूडेंट्स आरआरबी एएलपी रिक्रूटमेंट एग्जाम देना चाहते हैं, वे लगातार आरआरबी की वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. आरआरबी ने वेबसाइट पर एएलपी स्टेज 2 रिक्रूटमेंट के नतीजे जारी किए थे. टेक्नीशियन और एएलपी के लिए स्टेज 2 का कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट 21, 22, 23 और 8 फरवरी को आयोजित किया गया था और आखिरी नतीजे 5 अप्रैल को घोषित किए गए थे.
एग्जाम सिटी, स्कोर कार्ड और ट्रैवल पास की पूरी जानकारी आरआरबी गुरुवार को जारी करेगा. एएलपी पदों के लिए तीसरे स्टेज का एप्टिट्यूड टेस्ट कंप्यूटर बेस्ड होगा. इस टेस्ट में किसी तरह की निगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी. यानी अगर आपका जवाब गलत भी है तो नंबर नहीं काटे जाएंगे.
यह क्वॉलिफाइंग एग्जाम है, जिसमें उम्मीदवार को 42 मार्क्स लाने होंगे. इस कंप्यूटर आधारित टेस्ट में जवाब अंग्रेजी या हिंदी में ही दिए जा सकते हैं. एग्जाम खत्म होने के बाद मेरिट जारी की जाएगी. इसमें 70 प्रतिशत वेटेज दूसरे स्टेज सीबीटी के पार्ट वन को मिलेगी. बाकी का 30 प्रतिशत वेटेज एप्टिट्यूड टेस्ट को मिलेगा.