नई दिल्ली. रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने असिस्टेंट लोको पायलट (एलएलपी) के रिजल्ट को 20 दिसंबर 2018 यानी आज जारी करने का आदेश दिया है. इस परिणाम को सभी उम्मीदवार आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं. साथ ही रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवार के पास रोल नम्बर जरूर होना चाहिए. वहीं यह रिज्लट 20 दिसंबर को आधी रात में जारी किये जाने की उम्मीद जतायी जा रही है. रिजल्ट आने के तुरंत बाद इसे लाइव कर दिया जायेगा. ऑफिशियल सूचना के मुताबिक पहले चरण की परीक्षा में पास होने वाले परीक्षार्थियों को 21, 22 और 23 जनवरी 2019 को होने वाली दूसरे चरण के कम्प्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) में शामिल होना होगा.
इससे पहले कम्प्यूटर आधारित टेस्ट के रिजल्ट को आरआरबी की ओर से बीते 2 नवंबर को जारी कर दिया गया था. लेकिन बाद में कुछ उम्मीदवारों ने प्रश्न पत्र में गलतियों को लेकर आवाज उठायी और में इस कम्प्यूटर आधारित टेस्ट के रिजल्ट को आरआरबी की तरफ से वापस ले लिया गया था. आपको बता दे इस टेस्ट की परीक्षाऐं इसी साल अगस्त और सितंबर के महीने में जारी करायी गई थी.
साथ ही इस परीक्षा को देश के अलग- अलग शहरों जैसे मुम्बई, कोलकाता, अहमदाबाद, चेन्नई, बैंगलोर, चंडीगढ़, अजमेर, इलाहाबद के साथ और भी कई शहरों में आयोजित कराया गया था. इसके अलावा असिस्टेंट लोको पायलट (एलएलपी) के 17673 पदों के रेलवे भर्ती बोर्ड ने भर्तियां निकाली थी. आपको बता दें कि 20 दिसंबर 2018 को आने वाले असिस्टेंट लोको पायलट (एलएलपी) के रिजल्ट बाद इन 17673 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होने जा रहा है. यह रिजल्ट आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जायेगा.
भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के तलाक की…
बांगलादेश के खाद्य संकट को देखते हुए भारत ने नेबरहुड फर्स्ट की पॉलिसी के तहत…
राजा सिंह ने केरल के सबरीमाला मंदिर जाने वाले अयप्पा भक्तों से अपील की है.…
ब्रिटेन की संसद में एक सांसद ने रिपोर्ट पेश करते हुए कहा कि इंग्लैंड में…
Sydney Test: विराट कोहली 12 गेंदों पर 6 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद पूर्व…
बचपन से ही हम सुनते आ रहे हैं कि प्राचीन काल में मरे हुए लोगों…