RRB ALP Revised CBT 2 Result 2019: रेलवे भर्ती बोर्ड बिलासपुर ने असिस्टेंट लोको पायलट सीबीटी 2 का संशोधित रिजल्ट किया जारी, www.rrbbilaspur.gov.in पर करें चेक

RRB ALP Revised CBT 2 Result 2019: रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway Recruitment Board) ने आरआरबी असिस्टेंट लोको पायलट और टेक्नीशियन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) 2 का संशोधित परिणाम जारी कर दिया है. आरआरबी बिलासपुर रीजन के अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.rrbbilaspur.gov.in पर जाकर एएलपी सीबीटी 2 का संशोधित रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

Advertisement
RRB ALP Revised CBT 2 Result 2019: रेलवे भर्ती बोर्ड बिलासपुर ने असिस्टेंट लोको पायलट सीबीटी 2 का संशोधित रिजल्ट किया जारी, www.rrbbilaspur.gov.in पर करें चेक

Aanchal Pandey

  • April 27, 2019 6:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. RRB ALP Revised CBT 2 Result 2019: रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway Recruitment Board), आरआरबी (RRB) ने आरआरबी एएलपी और टेक्नीशियन सीबीटी-2 का संशोधित परिणाम जारी कर दिया है. आरआरबी के बिलासपुर रीजन के लिए यह परिणाम जारी हुआ है. जिन अभ्यर्थियों ने असिस्टेंट लोको पायलट और टेक्नीशियन के पदों के लिए सीबीटी -2 2018 परीक्षा दी थी वे अपना रिजल्ट आरआरबी की रीजनल वेबसाइट www.rrbbilaspur.gov.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. इस परीक्षा में पास हुए अभ्यर्थियों को अघले चरण में एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा.

RRB Bilaspur ALP CBT 2 Result: ऐसे चेक करें रिजल्ट

– आरआरबी की रिजनल वेबसाइट www.rrbbilaspur.gov.in पर जाएं.
– होम पेज पर Revised list of Candidates Shortlisted for CBAT पर क्लिक करें.
– क्लिक करने के बाद स्क्रीन पर एक पीडीएफ फाइल ओपन होगी.
– इसमें कैंडिडेट्स अपना रोल नंबर चेक करें
– जिन अभ्यर्थियों का संशोधित रिजल्ट में चयन किया गया है उनका रोल नंबर पीडीएफ फाइल में दिया गया है.
– कैंडिडेट्स पीडीएफ फाइल को डाउनलोड कर अपने पास रख लें.
– आरआरबी बिलालसपुर एएलपी सीबीटी 2 संशोधित परिणाम देखने के लिए सीधे इस लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं.

आपको बता दें कि जिन अभ्यर्थियों का संशोधित परिणाम में चयन किया गया है उन्हें एप्टीट्यूड टेस्ट देना होगा. आरआरबी 10 मई 2019 को तीन शिफ्ट में कंप्यूटर आधारित एप्टीट्यूड टेस्ट आयोजित करेगा. इस टेस्ट में अभ्यर्थी को अधिकतम 71 मिनट का समय मिलेगा. कंप्यूटर आधारित एप्टीट्यूड टेस्ट में अभ्यर्थी को पांच अलग-अलग तरीके के टेस्ट देने होंगे और पास होने के लिए न्यूनतम 42 मार्क्स लाना जरूरी है. यह नियम सभी अभ्यर्थियों के लिए समान रूप से लागू होगा. साथ ही कंप्यूटर आधारित एप्टीट्यूड टेस्ट में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी. इसमें पास हुए अभ्यर्थियों का असिस्टेंट लोको पायलट की पोस्ट पर चयन किया जाएगा.

RRB JE Exam 2019 Update: आरआरबी ने जारी की भारतीय रेलवे में जूनियर इंजीनियर पदों पर भर्ती के लिए जरूरी अधिसूचना, rrbonlinereg.in पर पढ़ें

RRB ALP Technician CBT 2 Revised Result 2019: आरआरबी एएलपी टेक्नीशियन सीबीटी 2 रिजल्ट 30 अप्रैल को होगा जारी @rrbcdg.gov.in

Tags

Advertisement