Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • RRB ALP Psycho Test Result Declared: आरआरबी एएलपी पद भर्ती के लिए साइको टेस्ट परिणाम जारी, rrbbpl.nic.in पर चेक करें स्कोर

RRB ALP Psycho Test Result Declared: आरआरबी एएलपी पद भर्ती के लिए साइको टेस्ट परिणाम जारी, rrbbpl.nic.in पर चेक करें स्कोर

RRB ALP Psycho Test Result Declared: आरआरबी ने भारतीय रेलवे में एएलपी पदों पर भर्ती के लिए साइको टेस्ट का आयोजन किया था. साइको टेस्ट परिणाम जारी आधिकारिक वेबसाइट rrbbpl.nic.in पर जारी किए गए हैं. ये परिणाम आरआरबी भोपाल, अहमदाबाद, सिकंद्राबाद और अन्य क्षेत्रिय वेबसाइट पर जारी किए गए हैं. जानें कैसे परिणाम देख सकते हैं.

Advertisement
RRB ALP Psycho Test Result Declared
  • June 4, 2019 1:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. रेलवे भर्ती बोर्ड, आरआरबी ने 10 मई 2019 और 21 मई 2019 को आयोजित सीबीएटी के लिए आरआरबी एएलपी परिणाम 2018 जारी कर दिया है. संबंधित आरआरबी क्षेत्रीय वेबसाइटों पर दस्तावेज सत्यापन के लिए चुने गए उम्मीदवारों की सूची प्रदान की गई है. वर्तमान में आरआरबी एएलपी साइको टेस्ट की जांच करने के लिए लिंक आरआरबी भोपाल, आरआरबी अहमदाबाद, आरआरबी सिकंदराबाद, आरआरबी बिलासपुर, आरआरबी चेन्नई आदि क्षेत्रीय आधिकारिक वेबसाइट rrbbpl.nic.in पर उपलब्ध है. इसे अन्य क्षेत्रों के लिए जल्द ही जारी किए जाने की उम्मीद है.

उम्मीदवार यहां दिए गए सीधे लिंक पर लॉग इन करके अपना स्कोरकार्ड देख सकते हैं. कृपया ध्यान दें, टेस्ट बैटरी में योग्य होने के लिए उम्मीदवारों को 42 का टी स्कोर बनाना आवश्यक है. समग्र टी स्कोर, टेस्ट बैटरी अनुसार टी-स्कोर और स्कोर 30 में से स्कोरकार्ड में उपलब्ध होगा. सहायक लोको पायलट और विभिन्न तकनीशियन पदों के लिए दस्तावेज सत्यापन के लिए चुने गए उम्मीदवारों की आरआरबी अनुसार सूची कुछ दिनों के भीतर संबंधित आरआरबी द्वारा अलग से प्रकाशित की जाएगी.

कैसे देखें RRB ALP Psycho Test Result:

  • आधिकारिक क्षेत्रिय वेबसाइट rrbbpl.nic.in और अन्य वेबसाइट पर जाएं.
  • RRB ALP Psycho Test Result 2019 के लिंक पर क्लिक करें.
  • अपने एडमिट कार्ड नंबर, फोन नंबर या पंजीकरण संख्या और पासवर्ड की मदद से लॉग इन करें.
  • परिणाम स्क्रीन पर खुल जाएगा.
  • परिणाम डाउनलोड करें और भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल कर रखें.

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वो दस्तावेज सत्यापन के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की सूची देखने के लिए नियमित रूप से आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाएं रखें. आरआरबी द्वारा उपरोक्त के प्रकाशन के बाद, उम्मीदवार लिंक के माध्यम से दस्तावेज सत्यापन के लिए अपनी शॉर्टलिस्ट स्थिति भी देख सकते हैं जो आरआरबी की वेबसाइटों पर प्रदान की जाएगी. बता दें कि जो उम्मीदवार इस परीक्षा में पास हुए हैं उन्हें ही आगे की प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा. इसकी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर दी जाएगी.

JEE Advanced Answer Key 2019: जेईई एडवांस आंसर की 2019 कहां और कैसे करे डाउनलोड www.jeeadv.ac.in

DU Admissions 2019: दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेज अब बढ़ा सकेंगे स्पोर्ट्स और ईसीए वर्ग की सीटें

Tags

Advertisement