RRB ALP DV Admit Card 2019: भारतीय रेलवे में भर्ती के लिए रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड, आरआरबी ने एएलपी डीवी परीक्षा आयोजित की है. इसके लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. एडमिट कार्ड बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट rrbonlinereg.in और क्षेत्रीय वेबसाइट पर जारी किया है. जानें कैसे करें डाउनलोड. इसके अलावा उम्मीदवार अपना आरआरबी एएलपी सीबीटी 3 2019 परिणाम, स्कोरकार्ड और आरआरबी एएलपी टेक सीबीटी 4 2019 का एडमिट कार्ड भी डाउनलोड कर सकते हैं.
नई दिल्ली. भारतीय रेलवे में भर्ती के लिए रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड असिस्टेंट लोको पायलेट और तकनीशियन पदों पर भर्ती कर रहा है. इसके तहत दस्तावेज सत्यापन राउंड के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. जो भी उम्मीदवार आरआरबी एएलपी सीबीटी 3 परीक्षा में उत्तर्णी हो गए हैं वो अपने एडमिट कार्ड आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट rrbonlinereg.in और अन्य क्षेत्रीय वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.
आरआरबी एएलपी सीबीटी 3 परिणाम 6 जून 2019 को आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किए गए थे. हाल ही में पटना के रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने दस्तावेज सत्यापन की तारीख और समय अपनी वेबसाइट पर जारी कर दि है. आरआरबी, पटना से आवेदन करने वाले उम्मीदवार अपने रोल नंबर की मदद से आरआरबी, पटना की आधिकारिक वेबसाइट पर दस्तावेज सत्यापन के लिए तारीख की जांच कर सकते हैं. वेबसाइट पर जानकारी दी गई है कि किस रोल नंबर को दस्तावेज सत्यापन के लिए कब उपस्थित होना होगा.
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड, आरआरबी दस्तावेज सत्यापन राउंड 16 जून से 11 जुलाई 2019 के बीच आयोजित करेगा. इस राउंड का आयोजन पटना स्थित महेंद्रुघाट में किया जाएगा. उम्मीदवार ध्यान दें कि दस्तावेज सत्यापन के बाद उन्हें मेडिकल परिक्षण के लिए भेजा जाएगा. मेडिकल परिक्षण दस्तावेज सत्यापन के अगले ही दिन आरआरबी द्वारा चुने गए रेलवे अस्पताल में किया जाएगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि पहले ही दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल परिक्षण के लिए तैयार होकर आएं.
अन्य क्षेत्रों के उम्मीदवार अपनी क्षेत्रीय आरआरबी वेबसाइट पर दस्तावेज सत्यापन की तारीख और समय के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. आरआरबी ने 10 मई से 21 मई 2019 के बीच एएलपी सीबीटी 3 परीक्षा का आयोजन किया था. परीक्षा देशभर के कई परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. आरआरबी एएलपी सीबीएटी 2019 के स्कोरकार्ड का लिंक भी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. अपनी पंजीकरण संख्या और जन्मतिथि की मदद से लॉग इन करके उम्मीदवार अपने परिणाम देख सकते हैं.
अब रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने जोन अनुसार चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है जिन्हें असिस्टेंट लोको पायलेट और तकनीशियन पदों पर भर्ती के लिए दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि दस्तावेज सत्यापन की तारीख आरआरबी की वेबसाइट पर जाकर जांचे.