RRB ALP Aptitude Test 2019 Postponed: भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की एएलपी टेक्नीशियन एप्टीट्यूट टेस्ट 2019 परीक्षा पोस्टपोन हो गई है. आरआरबी एएलपी टेक्नीशियन एप्टीट्यूट टेस्ट 2019 परीक्षा का आयोजन 16 अप्रैल को होना था.
नई दिल्ली. RRB ALP Aptitude Test 2019 Postponed: भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने एएलपी टेक्नीशियन एप्टीट्यूट टेस्ट 2019 परीक्षा पोस्टपोन कर दिया है. भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की तरफ से एएलपी एप्टीट्यूट टेस्ट का आयोजन 16 अप्रैल को किया जाना था. लेकिन किसी कारण की वजह आरआरबी ने एग्जाम पोस्टपोन कर दिया है. हालांकि आरआरबी द्वारा टेक्नीशियन एप्टीट्यूट एग्जाम को न्यू तारीख का ऐलान नहीं किया गया है. सूत्रों की मानें तो विभाग एएलपी टेक्नीशियन एप्टीट्यूट एग्जाम डेट का ऐलान जल्द कर सकता है.
भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) द्वारा एलएलपी टेक्नीशियन एप्टीट्यूट की न्यू डेट अभी तक घोषित नहीं की गई है. भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड एलएलपी टेक्नीशियन एप्टीट्यूट की परीक्षा में उपस्थित होने वाले अभ्यर्थी आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in पर जाकर समय-समय पर चेक करते रहें, क्योंकि आरआरबी एलएलपी टेक्नीशियन एप्टीट्यूट टेस्ट की डेट बोर्ड कभी भी घोषित कर सकता है.
आरआरबी एएलपी सीबीटी 2 एग्जाम 2019 की फाइनल आंसर की 5 अप्रैल को जारी किया था. भारतीय रेलवे भर्तियों को में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए बोर्ड आंसर, फाइनल आंसर की और जरूरी सूचनाएं से अभ्यर्थियों को अवगत कराता रहता है. आरआरबी की ऑफिशियल नोटिफिकेशन की मानें तो बोर्ड टेक्नीशियन एप्टीट्यूट एग्जाम का आंसर की फिर से जारी करेगा.
आरआरबी एएलपी टेक्नीशियन एप्टीट्यूट पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन अप्रैल 2018 में जारी किया गया था. आरआरबी एएलपी टेक्नीशियन एप्टीट्यूट एग्जाम 2019 पैटर्न, सिलेबस और आर्हता से संबंधित अधिक जानकारी अभ्यर्थी आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं.
आरआरबी एएलपी टेक्नीशियन एप्टीट्यूट पदों पर एग्जाम के लिए डेट जारी करने के बाद विभाग द्वारा एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा. आरआरबी एएलपी टेक्नीशियन एप्टीट्यूट न्यू एग्जाम डेट जारी होने के बाद अभ्यर्थी आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.