RRB ALP Admit Card 2018: रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने आरआरबी सहायक लोको पायलट और तकनीशियन के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) के प्रवेश पत्र जारी किए हैं. ये परीक्षा 20 अगस्त को आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in से अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.
नई दिल्ली. RRB ALP Admit Card 2018: भारतीय रेलवे ने आरआरबी एएलपी परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं. भारतीय रेलवे 20 अगस्त को सहायक लोको पायलट (एएलपी) और तकनीशियन परीक्षा आयोजित करेगा. सहायक लोको पायलट (एएलपी) और तकनीशियनों के लिए कुल 60,000 पद हैं. इन पदों के लिए 47.55 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.
रेलवे ने पहले अधिसूचना जारी की थी कि वो परीक्षा से 4 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी करेगा. रेलवे 31 अगस्त तक इन परीक्षाओं का आयोजन करेगा. परीक्षा के अगले सेट 20, 21, 29, 30 और 31 अगस्त को आयोजित किए जाएंगे. पहली बार आरआरबी एएलपी परीक्षा के 15 भाषाओं में प्रश्न पत्र उपलब्ध कराए जाएंगे. लेकिन कोई भी दो प्रश्न पत्र एक जैसे नहीं होंगे.
आरआरबी एएलपी 2018 परीक्षा 20 अगस्त को आयोजित की जाएगी. आरआरबी 10 चरणों में लगभग 26,500 पदों के लिए परीक्षा का पहला चरण आयोजित कर रही है. आरआरबी ने जुलाई में सहायक लोकोमोटिव पायलट और तकनीशियन के लिए 26,502 पदों के लिए अधिसूचना जारी की थी. जिसमें से 17,673 पद एएलपी के लिए थे और तकनीशियनों के लिए 8,829 पद थे.
रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) सहायक लोको पायलट (एएलपी) के लिए एडमिट कार्ड ऐसे डाउनलोड़ करें.
1- उम्मीदवार रेलवे की आधिाकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाएं.
2- Recruitment लिंक पर क्लिक करें.
3- यहां उम्मीदवारों को क्षेत्रों का नाम दिखेगा. अपने क्षेत्र के लिंक पर क्लिक करें.
4- उम्मीदवार को नए पेज पर भेजा जाएगा.
5- इ-कॉल लेटर, परीक्षा शहर तथा दिनांक की जानकारी एवं एससी/एसटी उम्मीदवारों हेतु यात्रा प्राधिकार के लिए लिंक Login Link for E-Call Letter, Exam City and Date intimation and SC/ST Travel pass लिंक पर क्लिक करें.
6- उम्मीदवारों को एक बार फिर से नए पेज पर भेजा जाएगा.
7- उम्मीदवार लॉग-इन के अंतर्गत यूजर आईडी और जन्मतिथि के साथ लॉग-इन करें.
8- आपका इ-कॉल लैटर आपके सामने होगा.
9- इ-कॉल लैटर को डाउनलोड करके उसका एक प्रिंट ले लें.
https://www.youtube.com/watch?v=s79oMGCqbFA